मथुरा। मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत करते हुए गोवर्धन क्षेत्र में दो अवैध कालोनियों में ध्वस्तीकरण कराया है।
मंगलवार को वाद संख्या 355 2021-22 व वाद संख्या 422 2021-22 के अंतर्गत मनोज कुमार द्वारा बरसाना रोड पर राधा कृष्ण धाम कॉलोनी डीग बाईपास से 100 मीटर अंदर की दूरी पर बाबूलाल कॉलेज के पास अवैध भू विभाजन कर कॉलोनी काटे जाने के कारण सक्षम अधिकारी द्वारा अवैध कॉलोनी को तोड़े जाने के आदेश पारित किए गए। जिसके अनुपालन में अवैध कॉलोनी को तोड़ने की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के समय प्राधिकरण के परिवर्तन दल तथा आवश्यक पुलिस उपस्थित रहे। अतिक्रमण की कार्रवाई में एसडीएम गोवर्धन फोटो गोवर्धन के अलावा राजीव महेश्वरी सहायक अभिनेता मनीष तिवारी अनिरुद्ध यादव मनोज अग्रवाल आदि मौजूद थे।