-पिछले 40 वर्ष से बंद पड़ी है दुकान, एक दशक में एक दर्जन से अधिक लोग हो चुके हैं जख्मी
हाथरस। नगर पालिका की वर्षों से जीर्ण-शीर्ण पड़ी दुकान के मलवे से एक विक्षिप्त चोटिल हो गया। तड़के हुए इस हादसे से चीख़-पुकार पर आस-पास के लोगों ने दौड़कर उसे बचाया। प्राथमिक उपचार मिलने के बाद विक्षिप्त कहीं चला गया। इस संबंध में क्षेत्रीय सभासद ने अधिकारियों से मिल समस्या के समाधान की बात कही है।
बतादें कि नगर के बीचोंबीच रुई की मंडी स्थित बाजार में नगर पालिका की एक दुकान विगत करीब 40 वर्ष से बंद पड़ी है। बताते है कि पिछले तकरीबन एक दशक से यह दुकान पूरी तरह से जीर्ण-शीर्ण हो चुकी है। लगातार इसके मलवे से कई बार छोटे-मोटे हादसों में अबतक दर्जनभर से भी अधिक लोग जख्मी हो चुके हैं। पिछले करीब पांच वर्ष पूर्व भी इसी जीर्ण-शीर्ण दुकान से उस वक्त हादसा हुआ था जब पास में ही सरिया गायन हो रहा था और दुकान से गिरे मलवे की चपेट में आकर करीब एक दर्जन लोग जख्मी हुए थे। लोगों की माने तो शुक्रवार को हुआ यह छटवां हादसा है। आज तड़के उस वक्त घटना हुई जब एक विक्षिप्तसा अधेड़ यहां पेशाब कर रहा था, अचानक नगर पालिका की जीर्ण-शीर्ण दुकान से मलवा उसके ऊपर गिर पड़ा। जब उसकी चीख़ें निकली तो आसपास के लोगों ने दौड़कर उसे बचा प्राथमिक उपचार दिलाया।
सभासद के बोल
स्थानीय वार्ड 26 के सभासद पवन गुप्ता ने बताया कि यह क्षेत्र की पुरानी समस्या है। दुकान काफी जीर्ण-शीर्ण है। इसके संबंध में पालिका अध्यक्ष को भी पहले कई बार अवगत कराया गया है। जल्द ही इसका समाधान कराया जायेगा।