मथुरा। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के आदेश पर डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय रे आज प्रातः 8:45 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, वृंदावन, मथुरा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय अनुदेशक क्रमशः सुनील कुमार, जितेंद्र सिंह, मोनू ढाका, प्रतिज्ञा रानी, प्रियंका कश्यप, बेगराज, पवन कुमार, राम कुमार कौशिक, मनीष कुमार शर्मा, विकास खत्री, भागीरथ, बृजेश पोसवाल, विपिन कुमार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संजय कुमार सैनी व गुड़िया रानी सहित 15 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। प्रधानाचार्य आशीष दुबे व कथित प्रभारी प्राचार्य नवीन वार्ष्णेय भी अनुपस्थित पाए गए। पूर्वान्ह 10:10 बजे जल निगम ड्रेनेज व सीवरेज कार्यालय के निरीक्षण में अधिशासी अभियंता वाई० के० शर्मा अथवा कोई अन्य अभियंता कार्यालय में उपस्थित नहीं पाए गए। मुख्य लिपिक हरीदेव शर्मा नैत्यिक लिपिक रवि कुमार तिवारी व मोहित कुमार पंप ऑपरेटर मानसिंह चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी क्रमशः महेश कुमार ,अमरनाथ, ताराचंद, गोपाल सैन, संजय व सुभाष सहित कुल 10 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। जल निगम द्वादश खंड कार्यालय के पूर्वान्ह 10:20 बजे किए गए निरीक्षण में अधिशासी अभियंता पी०के० खंडेलवाल अनुपस्थित पाए गए। कार्यालय में तैनात मुख्य लिपिक सुनीता माथुर, आलेखक प्रालेखक क्रमशः आशा शर्मा, राजू गोला, रवि कांत वार्ष्णेय, अनमोल शर्मा, अर्पित दीक्षित, राजीव कुमार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अजय कुमार, सरोज देवी, लालाराम, रामवती, राम कुमार व जसवंत अनुपस्थित पाए गए। कार्यालय में किसी अवर अभियंता के उपस्थित न पाए जाने के कारण कुल तैनात 28 कर्मचारियों में से 20 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। कार्यालय में अभियंताओं का कोई मूवमेंट रजिस्टर भी शासनादेश के अनुसार नहीं मिला। डिप्टी कलेक्टर उपाध्याय ने बताया के अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों व कर्मचारियों का वेतन काटे जाने की संस्तुति सहित आख्या जिलाधिकारी को भेज दी गई है।