मथुरा। मंगलवार को डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय ने लाक़ डाउन नियमों व कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए बीएसए रोड, द्वारिका पुरी, अवधपुरी, मंडी समिति चौराहा, सौंख रोड, मंडी समिति मथुरा, गोवर्धन रोड, औरंगाबाद, सदर बाजार आदि इलाकों का भ्रमण किया। बीएसए कॉलेज रोड पर यादव मार्केट में खुली मिली अनुज मेंस वियर का चालान किया गया। अनेक प्रतिबंधित छोटे दुकानदार दुकानों के शटर गिराकर भाग निकले। मंडी समिति मथुरा में बिना मास्क पहने मिले 62 व्यक्तियों के चालान कटवाए गए। मंडी समिति में दुकानदारों को दूर दूर बैठा कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया गया। मंडी चौराहा पर खुली मिली मिठाई की दुकानों के संबंध में प्रभारी, पुलिस चौकी, मंडी समिति को निर्देश दिए गए कि भविष्य में प्रतिबंधित दुकानें नहीं खुलनी चाहिए। अकारण बिना वैध कागजात व हेलमेट के फर्राटा भरते 182 वाहनों के चालान कराए गए। डिप्टी कलेक्टर की आज की कार्यवाही से सौंख रोड पर हड़कंप मच गया। प्रतिबंधित दुकानदार धड़ाधड़ शटर गिराकर भाग गए। डिप्टी कलेक्टर उपाध्याय ने व्यापार मंडल व व्यापारियों से अपील की है कि वह लाक डाउन में प्रतिबंधित दुकानों को किसी भी दशा में न खोलें अन्यथा महामारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। डिप्टी कलेक्टर उपाध्याय ने स्थानीय जनता से अपील की है कि प्रतिदिन कोरोना के 300 से अधिक केस जनपद मथुरा में रिपोर्ट होने के कारण मास्क अवश्य पहने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें अन्यथा महामारी की चपेट में आना स्वाभाविक है। उन्होंने स्थानीय लोगों से अनावश्यक बाहर न निकलने की भी अपील की है।