उपकृषि निदेशक धुरेंद्र कुमार अब नहीं रहे, कोरोना के चलते हुआ निधन

मथुरा समाचार


मथुरा/नोएडा। मथुरा कृषि विभाग के उपकृषि निदेशक धुरेंद्र कुमार का कोरोना के चलते निधन हो गया। वह विगत एक सप्ताह से भी अधिक समय से नोएडा स्थित एक अस्पताल में भर्ती थे।
धुरेंद्र कुमार मूल रूप से पीलीभीत के रहने वाले थे और मथुरा में उनकी पोस्टिंग 2017 में हुई थी। उन्होंने नोएडा में भी अपना आवास बना लिया था। उनके कार्यकाल में कृषि विभाग ने अनेक सरकारी योजनाओं को किसानों तक पहुंचाने का कार्य सफलतापूर्वक किया। पराली जलाने से रोकने के और किसानों को सम्मान निधि दिलाने के अभियान में भी इनकी महत्वूर्ण भूमिका रही।
धुरेंद्र कुमार विगत 27 अप्रैल को बीमार हुए थे, जिसके बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया, जिसमें वे पॉजिटिव आये। बाद में परिवार के नोएडा में होने के कारण उन्होंने नोएडा स्थित अस्पताल में भर्ती होना उचित समझा। नोएडा में ऑक्सीजन लेवल कम होने के चलते शनिवार रात साढ़े दस बजे उनका निधन हो गया। उनके परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा और दो बेटियां हैं।
उनके निधन पर मथुरा जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल समेत अन्य सभी विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों ने शोक व्यक्त किया है।

Spread the love