– फरह क्षेत्र में कई आईटीआई कॉलेजों ने न केवल फेल छात्रों की, अपित्तु निर्धारित सीटो से ज्यादा उठाई छात्रवृत्ति
NEWS4LIVE
फरह। जनपद मे 100 से ज्यादा आईटीआई कॉलेजों के खिलाफ केंद्र सरकार के कौशल एव उधमिता विकास मंत्रालय ने जांच के बाद कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। 27 की मान्यता निरस्तीकरन की संस्तुति की है। दूसरी ओर समाज कल्यान विभाग ने भी जांच शुरु कर दी है। विभाग ने पांच विन्दुओं पर जान कारी मांगी है। इसमें कॉलेज के नाम बिजली के बिल से लेकर बिल्डिंग के नक्शा और जगह के कागजात भी हैं। इनके अलावा पिछ्ले पांच साल की छात्रवृत्ति,,छात्रों का रिजल्ट भी मांगा गया है। इसके साथ साथ छात्रवृत्ति की राशि किस खाते में ट्रांसफर की गई है,यह ब्यौरा भी आवश्यक रुप से मांगा जा रहा है। सब कुछ ईमानदारी से चला तो छात्रवृत्ति का जिन्न बोतल से बाहर आ जायेगा। सूत्रों की माने तो स्थानीय स्तर पर सच्चाई पर पर्दा डाला जा सकता है। क्युंकि इसमें विभाग के अधिकारियों के फंसने का जाल बुना हुआ है। देखना ये है कि असल कितनी जांच हो पाती है और कितनी कार्यवाही?