अलीगढ़। साथा क्षेत्र कासिमपुर में स्थापित जे. के. सीमेंट वर्क्स ग्राइंडिंग यूनिट के विरुद्ध ग्राम वासियों का गुस्सा फूट पड़ा और सभी ने एकत्र होकर हरदुआगंज रेलवे फाटक के पास बैठक का आयोजन किया, जिसकी अध्यक्षता पर्यावरण संरक्षण कार्यकर्ता रंजन राना ने की।
रंजन राना ने कहा कि उनके द्वारा प्रारंभ से ही जे.के. सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट का विरोध किया जा रहा है और आज की बैठक उसी में एक कड़ी है। जे.के.सीमेंट इकाई ने केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा तय किए गए मानकों को धता बताते हुए अपना संचालन शुरू कर दिया गया है, जबकि अपने द्वारा कहे गए कर्तव्यों को पूरा नहीं किया है।
श्री राना ने कहा कि अब गांव गांव जाकर चौपाल स्तर पर बैठकें कर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और पूर्व सूचना देकर जे.के. सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
सभी लोगों ने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय के लिए तैयार किया और उसकी एक प्रतिलिपि जे.के. सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट के द्वार पर खड़े सुरक्षा प्रभारी को दी।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से डा. गर्ग, मनोज शर्मा, विनोद चौहान, केशव देव, अनुज चौहान, मोहित शर्मा, चन्द्र पाल सिंह, राकेश भारद्वाज, सोनपाल सिंह चौहान, कृष्ण अवतार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।