मथुरा। कनेक्शन धारकों से अवैध वसूली करने का नया तरीका कुछ संविदा कर्मियों ने निकाला है। कनेक्शन की सप्लाई बंद कर चालू करने के नाम पर पैसे वसूले जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला पानीगांव बिजलीघर क्षेत्र में हुआ। मामला प्रकाश में आने के बाद विभाग में खलबली मच गई। तुरंत उक्त संविदा कर्मी को हटाते हुए थाने में तहरीर दी गई है।
जानकारी के अनुसार पानीगांव बिजलीघर क्षेत्र में टावर कनेक्शन है। इस टावर की लाइट हुई तो क्षेत्रीय कर्मचारी से बिजली फॉल्ट सही कर सप्लाई चालू करने को कहा गया। पैसे की मांग की गई। टावर के टैक्नीशयन एवं संविदा कर्मी के मध्य हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ। यह ऑडियो दक्षिणांचल मुख्यालय पहुंचा। मुख्यालय से इसकी रिपोर्ट मांगी जाने लगी। चीफ इंजीनियर एसके जैन ने अधीनस्थों को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए।
आनन-फानन में क्षेत्रीय एसडीओ सचिन द्विवेदी के आदेश पर जेई पानीगांव ने तेजवीर सिंह नामक संविदा कर्मी की अग्रिम आदेश तक संविदा समाप्त कर दी। थाने में तहरीर दी। एसई एवं एक्सईएन को कार्रवाई से अवगत करा दिया गया है।