पिंटू उपाध्याय
मथुरा। अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह की तफ्तीश के सिलसिले में दिल्ली पुलिस कोसीकला के निकासा क्षेत्र में दबिश दी। बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर दिल्ली एनसीआर से गाड़ियां चोरी करते लाई जाती थी और यहां उन गाड़ियों को काटा जाता था।
बुधवार को कोसीकला में दिल्ली पुलिस ने निकासा क्षेत्र में दबिश दी। उस समय दिल्ली पुलिस के साथ कोसी पुलिस भी थी। दिल्ली पुलिस के जवान सादे कपड़ों में थे। यहां पहुंच कर पुलिस टीम ने पूछताछ की। हालांकि अपनी दबिश के संबंध में दिल्ली पुलिस ने कोई भी जानकारी नहीं दी। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस को अपनी इस दविश में कुछ भी हाथ नहीं लगा और टीम बैरंग वापस लौट गई। लेकिन सूत्रों की माने तो एक व्यक्ति को पकड़ा गया था, जिसे बाद में छोड़ दिया गया। बताते चलें कि निकासा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर चोरी की गाड़ियों के कटान की चर्चाएं होती रही है। अक्सर बाहरी पुलिस यहां दबिश देती रही है लेकिन कभी लोकल पुलिस ने अपने स्तर से यहां कार्रवाई की हिम्मत नहीं दिखाई है।