भोले बाबा मिल्क फूड द्वारा 2 लाख, सह विभाग कार्यवाह द्वारा 51 हजार राम मंदिर को समर्पित

ब्रेकिंग न्यूज़

– राम मंदिर को दानदाताओं का हुजूम उमड़ा

मथुरा। श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान जैसे-जैसे समाप्ति की ओर आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे राम भक्त आगे निकल कर एक से एक बढ़कर दान देने को तत्पर हैं। इसी क्रम में भोले बाबा मिल्क फूड इंडस्ट्रीज लिमिटेड छाता की ओर से यशपाल चौधरी द्वारा मंदिर निर्माण के लिए दो लाख की सहयोग राशि चौ. लक्ष्मी नारायण सिंह पशुधन एवं डेरी विकास मंत्री उ०प्र० सरकार को प्रदान की।

मंदिर निर्माण के लिए महान प्रोटीन द्वारा रूपये एक लाख, हरि पटेल द्वारा रुपये 51 हजार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह विभाग कार्यवाह डॉ० संजय अग्रवाल द्वारा रुपये 51 हजार व उनके परिवारजनों ने अपनी अलग-अलग निधि समर्पित की। 51 हजार रुपए की धनराशि सीए अभिषेक गर्ग ने प्रदान की। टोली में पूर्व ऊर्जा मंत्री रविकांत गर्ग, अजय कुमार अग्रवाल, माधव पुलकित एवं महेश साथ रहे। सीओ सिटी क्षेत्राधिकारी नगर वरुण कुमार ने सपत्नीक राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए विभाग सह कार्यवाह डॉ० संजय अग्रवाल एवं महानगर सह अभियान प्रमुख विजय बंटा को धनराशि का समर्पण किया। महानगर प्रमुख योगेश आभा को गोवर्धन दास अग्रवाल बिजली वाले, मिथलेश रानी, श्रीकृष्ण अग्रवाल, नीता अग्रवाल एवं परिवार ने इक्कीस हजार एक सौ की धनराशि का समर्पण किया। मथुरा डायट कर्मचारियों से मुकेश शर्मा जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने राम मंदिर के लिए धनराशि एकत्रित की। जनपद के प्रतिष्ठित चिकित्सकों डॉ० डीपी गोयल, डॉ० राकेश मेहता, डॉ० अनिल चौहान, डॉ० हरीश अग्रवाल, डॉ० मनोज कुमार, डॉ० सी एल डब्लू, डॉ० शैलेंद्र प्रताप सिंह डॉ० अनिल, डॉ० सुरेंद्र, डॉ० अशोक अग्रवाल आदि चिकित्सकों से विभाग सह कार्यवाह डॉ० संजय अग्रवाल एवं महानगर सह कार्यवाह विजय बंटा ने संपर्क कर मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह किया। ठाकुर बनी सिंह द्वारा रुपये 31 हजार का समर्पण किया गया। समर्पण अभियान में विभाग प्रचारक गोविंद जी अभियान प्रमुख अमित जैन कमल कौशिक आदि प्रमुख दायित्व कार्यकर्ताओं द्वारा धनराशि संग्रह की गई।

Spread the love