लोहे के खम्भों पर विभाग के कर्मचारियों ने बिना इंसुलेटर लगाई केबल
-कभी भी खम्भे कर सकते है मौत का तांडव
भरतलाल गोयल, NEWS4LIVE
फरह। कस्बे में विधुत विभाग की लापरवाही से 33 हजार केबी की लाईन पर मौत झूल रही है। शिकायत के बाद भी विभाग के अधिकारी अनसुना कर रहे हैं। शायद अधिकारियों को भी किसी बडे हादसे का इन्तजार है।
आगरा से मथुरा जा रही 33 हजार के बी विधुत लाईन से कस्बे में कुछ कमर्शियल कनेक्शन विभाग ने प्रदान किये हैं। लाईन कस्बा स्थित पैट्रोल पम्प के पीछे से होकर गुजर रही है। लाईन के लिये लोहे के खम्भे प्रयोग किये गये गये हैं। विभाग ने इस लाईन से सूर्या आइटीआई कॉलेज को कनेक्शन दिया है।कॉलेज के पास बडा ट्रांसफार्मर लगाया गया है। यहीं से 200 मीटर दूर धनवंतरि प्राइवेट आईटीआई को भी कनेक्शन प्रदान किया गया गया है। लेकिन विभाग ने यही खेल ही नही किया अपित्तु गम्भीर लापरवाही कर डाली है। कनेक्शन की केबल को ट्रांसफार्मर से कॉलेज तक उसी लाईन के खम्भों पर बांधकर लाया गया है। खम्भों पर केबल को सीधे लोहे के हुकों का प्रयोग कर बांधा गया है। अब सवाल यह है कि केबल को बंधाने में इंसुलेटर का कही प्रयोग नहीं किया गया है। अब एक समय पर लोहे के हुक से केबल की हल्की पीवीसी कट सकती है। तब केबल का 33 केबी का करेंट खम्भे के सम्पर्क में आकर बडे हादसे को न्योता दे सकता है। इस सम्बंध में एस डी ओ नवनीत से बात हुई तो उन्होने अपने संज्ञान मे प्रकरण न बताकर लाईन मैन से बात कराई। लाईन मेन का कहना है कि ऐसा है तो देख लेंगे।