बाल-प्रतिभाओं को मिला सम्मान
मथुरा। “बेटियाँ आज प्रत्येक क्षेत्र में अपना परचम लहराते हुए भारत को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्व-गुरु बनाने में अहम भूमिका निभा रही हैं और हमें खुशी है कि सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहिम को वास्तव में कोमल पंखुड़ियाँ बेटी समृद्धि समिति जैसी सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से ही
सफलता मिल रही है।” उक्त विचार सदर बाजार स्थित संस्था कोमल पंखुड़ियाँ बेटी समृद्धि समिति द्वारा चन्दन सिंह यादव सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में संस्था के वार्षिक अधिवेशन की अध्यक्षता करते हुए अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त व अकादमी पुरस्कार से पुरस्कृत वरिष्ठ साहित्यकार आचार्य डॉ के. सी. यदुवंशी शास्त्री ने प्रकट करते हुए संस्था की गतिविधियों की सराहना की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नवगीतकार डॉ.नटवर नागर तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में भारत सरकार द्वारा शिक्षा रत्न से सम्मानित युवा शिक्षाविद सचिन सोलंकी मंचासीन रहे।
सर्वप्रथम अतिथियों ने ज्ञानदायनी माँ सरस्वती की छवि पर दीप प्रज्ज्वलन कर विधिवत उद्घाटन किया,
तदोपरांत संस्था के सचिव प्रभाकान्त सक्सेना ने संस्थान की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान सत्र के आय-व्यय के साथ साथ आगामी योजनाएं व बजट को पेश किया जिसे सर्वसहमति से स्वीकार किया गया।
आयोजन के प्रथम चरण में नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें शहर के आदर्श बाल निकेतन,छावनी परिषद विद्यालय,चंदन सिंह सरस्वती शिशु मंदिर,के. एस. पब्लिक स्कूल,के. टी. पब्लिक स्कूल,टी एल पब्लिक स्कूल एवं ब्राइट पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सहभागिता की जिसमें छावनी परिषद जूनियर हाईस्कूल ने प्रथम,चन्दन सिंह सरस्वती शिशु मंदिर ने द्वितीय तथा के. टी. पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान पाया।
दूसरे चरण में पूर्व में आयोजित प्राथमिक स्तरीय ज्ञान-प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया जिसमें कक्षा 3 स्तर के विद्यार्थी- हिमानी मीणा (प्रथम),समर (द्वितीय), यश सैनी (तृतीय),अजीम व अरजान (सांत्वना) तथा कक्षा 4 वर्ग के अनमोल शर्मा (प्रथम),काव्या राजपूत (द्वितीय),माधुरी सैनी (तृतीय) लवी यादव व नंदिनी सैनी (सांत्वना) के साथ साथ कक्षा 5 वर्ग के शौर्य सिंह (प्रथम),देव राज सिंह ठाकुर (द्वितीय),याशिका वाधवा (तृतीय),लक्ष्य सैनी व कशिश शील को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किये गये ।
इस अवसर पर सभी स्कूलों के प्रमुख व सहायक शिक्षकों के अतिरिक्त समाज सेवक संतोष कुमार सक्सेना , दलवीर शर्मा , आरती , अनिल , रोहित , धर्मेन्द्र सक्सेना (कोमल पंखुड़िया सदस्य) , डॉ शिव प्रताप सिंह चौहान , डॉ. साधव मल्होत्रा , डॉ.हिमानी मल्होत्रा , नरेन्द्र कुमार शर्मा , सोनू चौहान , गजराज सिंह चौहान , अंश, अनिलांशी, अशोक कुमार सक्सेना …..आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
संचालन डॉ. चित्रांशु सक्सेना द्वारा किया गया तथा संस्थान की संयुक्त सचिव दिव्या सक्सेना ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।