दक्षिणांचल एमडी ने चेक किए कनेक्शन, बिना मीटर बिजली उपयोग पर रिपोर्ट के आदेश

टॉप न्यूज़

-एसी धारक पर मिला 56 हजार का बकाया, उतरवाई केबिल
-छटीकरा बिजलीघर क्षेत्र के दो लाइन मैनों के खिलाफ रिपोर्ट के निर्देश,इंजीनियरों को चेतावनी
-बिजलीघर का निरीक्षण कर परखीं व्यवस्थाएं, मची खलबली

मथुरा। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम की एमडी सौम्या अग्रवाल ने मंगलवार को अचानक छटीकरा क्षेत्र में कुछ कनेक्शन चेक किए। बिना मीटर बिजली उपयोग मिलने पर बिजली चोरी में रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश दिए। दो लाइनमैनों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। इंजीनियरों को चेतावनी दी। छटीकरा बिजलीघर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा।

प्रबंध निदेशक सौम्या अग्रवाल ने बिजली अफसरों के साथ छटीकरा एवं देवी आटस का निरीक्षण किया। यहां हाई लाइन लॉस फीडरों पर लाइन लॉस 15 प्रतिशत तक लाने, उपकेन्द्र के अर्न्तगत उपभोक्ताओं की बिल वसूली, क्षेत्र के बड़े बकायेदारों की सूची पर उपखण्ड अधिकारी से चर्चा की गई। स्विचयार्ड की सफाई व्यवस्था को देखा गया। छटीकरा से वृन्दावन जाते समय एमडी द्वारा छटीकरा के ही बकायेदारों की सूची में कुछ संयोजनों को मौके पर देखा गया।

लक्ष्मीदेवी नाम के संयोजन की चेकिंग के समय उपभोक्ता ने बताया कि उनका मीटर एक सप्ताह से खराब है लेकिन मीटर न बदलकर लाइनमैन द्वारा उनके संयोजन को सीधे ही जोड़ दिया गया। मौके पर उपभोक्ता द्वारा सीधे ही बिना मीटर के विद्युत का प्रयोग होते पाया गया जबकि उसपर बकाय भी था। केबिल उतरवा रिपोर्ट के आदेश दिए। क्षेत्रीय लाइनमैन कालू व प्रकाश के विरूद्व एफआईआर करने के निर्देश दिए। एसडीओ एवं जेई को चेतावनी दी कि वे स्वयं प्रतिदिन विच्छेदित व बकायेदारों के संयोजन को देखें। करें। यदि भविष्य में किसी भी बकायेदार का संयोजन चलता पाया गया तो कठोर कार्यवाही की जाएगी। लाल सिंह का संयोजन बिना मीटर के चलते पाया गया, जिस पर तत्काल एफआईआर के आदेश। छतर सिंह के यहां एसी स्थापित पाया गया व मीटर नहीं था। उसके द्वारा लम्बे समय से बिल का भुगतान नहीं किया जा रहा है। वर्तमान में उसपर 56000 का बकाया है। मौके पर केबिल उतरवाकर संयोजन को विच्छेदित कराया गया। एफआईआर दर्ज करने हेतु निर्देशित किया गया।

कुंभ स्थल का एमडी ने किया निरीक्षण
मथुरा। दक्षिणांचल एमडी सौम्या अग्रवाल ने फरवरी 2021 में प्रस्तावित संत समागम स्थल का निरीक्षण कर बिजली व्यवस्थाओं की तैयारियों का जायजा लिया। यहां एसई आनंद प्रकाश ,एक्सईएन राजीव कालरा,एसडीओ प्रवीन आदि को निर्देश भी दिए। अफसरों ने प्रगति से अवगत कराया।

बिना बकाया राशि जमा किए कटा कनेक्शन चालू मिला तो क्षेत्रीय अधिकारियों की जिम्मेदारी तय होगी। लाइन स्टाफ के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। लाइन लॉस कम करने एवं राजस्व वसूली पर विशेष ध्यान दिया जाए। प्रदेश सरकार द्वारा विद्युत बकाएदारों के लिए कोविड -19 एक मुश्त जमा समाधान योजना लागू की है।
वाणिज्यिक, निजी संस्थान व औद्योगिक श्रेणी के बकायेदारों को 30 नवम्बर तक के बिल पर 100 प्रतिशत ब्याज की छूट दी जाएगी। पंजीकरण करा योजना का लाभ बकायेदार लें। योजना के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया।

-सौम्या अग्रवाल (आईएएस), प्रबंध निदेशक
दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम आगरा

Spread the love