आगरा,जालौन,उरई। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक अमित किशोर आईएएस के निर्देश पर बिजली टीमों ने सोमवार को उरई के पटेल नगर में कार्रवाई करते हुए 15 स्थानों पर बिजली चोरी के मामले पकड़े। यहां मीटरों में शंट यानि रजिस्टेंस लगे मिले। रजिस्टेंस लगने से से मीटर की गति धीमी हो जाती है। लाखों रुपये का जुर्माना संभावित है।
दक्षिणांचल एमडी ने पुलिस-प्रशासन एवं बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। समीक्षा में पाया गया कि उरई क्षेत्र में कुछ उपभोक्ताओं के यहां कम खपत होना पाया गया। एमडी द्वारा चेकिंग के आदेश दिए गए। चीफ इंजीनियर झांसी पृथ्वी सिंह,एसई रेड्स एजाज अहमद खान,एई रेड्स जितेन्द्र सिंह के अलावा प्रवर्तन दल उरई,औरेया,झांसी,पुलिस प्रशासन के अधिकारी,बिजली विभाग के इंजीनियर आदि अभियान में मौजूद रहे। अभियान के दौरान टीमों ने 15 से अधिक स्थानों पर कार्रवाई की। यहां मीटरों में शंट लगे मिले। जबकि खपत अधिक हो रही थी। विजिलेंस टीम में शामिल एई जितेन्द्र सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई दक्षिणांचल एमडी के निर्देश पर की गई है। यहां मीटर की सीलों को टेंपर करके उसके आंतरिक सर्किट में सीटी पर रजिस्टेंस लगाया गया। इससे मीटर में वास्तविक खपत दर्ज नहीं हो पाती है। कम खपत दर्ज होती है। कार्रवाई जारी है।