मथुरा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर कराए जा रहे बिजली कार्यों की समीक्षा दक्षिणांचल एमडी अमित किशोर ने कृष्णा नगर बिजली घर पर की श्री कृष्ण जन्मभूमि क्षेत्र का निरीक्षण कर अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए सोमवार शाम एमडी अमित किशोर कृष्णा नगर बिजली घर पहुंचे और जन्माष्टमी को लेकर कराए जा रहे बिजली कार्यों की समीक्षा की।
इसके बाद उन्होंने अधीक्षण अभियंता सुबोध कुमार शर्मा अधिशासी अभियंता मनीष गुप्ता आदि के साथ जन्मभूमि क्षेत्र का भ्रमण किया बिजली कार्यों को देखा बिजली कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए वहीं रविवार को श्रीकृष्ण जन्मभूमि क्षेत्र, मसानी एवं बिजलीघर पर कार्य कराए गए। हाईटेंशन लाइनों को चेक कराया गया। ट्रांसफार्मर में तेल चेक किया। लोड बैंलेंस कराया गया। छोटी-छोटी कमियों को भी दूर करवाया जा रहा है,जिससे सप्लाई में दिक्कत न आए। कैंट क्षेत्र में भी कार्य कराए गए। पैनल बॉक्सों पर पन्नियां लगवाने का कार्य भी शुरू कराया जा रहा है। सुधार कार्य के चलते बिजली आपूर्ति प्रभावित रही।
एसडीओ विकास शर्मा, एसडीओ रमेश सोनी, एसडीओ गौरव गुप्ता द्वारा कार्य पर नजर रखी गई। एक्सईएन शहरी कुंवर शर्मा, एक्सईएन मनीष गुप्ता, एक्सईएन वृंदावन अनिल कुमार कपिल द्वारा कार्य प्रगति जानी गई। एसई सुबोध कुमार शर्मा ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से पहले सभी कार्य पूर्ण करा लिए जाएंगे।
16 अगस्त को बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
मथुरा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर कृष्णानगर बिजलीघर पर 16 अगस्त को सुधार कार्य होगा। सुधार कार्य के कारण बिजली आपूर्ति पूर्वान्ह 11.30 से लेकर दोपहर 2.30 तक बिजली बाधित रहेगी। यह जानकारी एसडीओ रमेश सोनी ने दी। उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।