मथुरा। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के डायरेक्टर बीएम शर्मा ने मसानी बिजलीघर का निरीक्षण कर विद्युत समाधान सप्ताह की प्रगति जानी। डायरेक्टर ने एसडीओ से पूछा कि कितनी समस्याएं आईं और कितनी निस्तारित हुईं। मंगलवार को भी विद्युत समाधान सप्ताह में उपभोक्ता अपनी-अपनी शिकायतें लेकर पहुंच रहे हैं।
दक्षिणांचल के डायरेक्टर बीएम शर्मा ने एसई शहरी सुबोध कुमार शर्मा के साथ मसानी बिजलीघर को चेक किया। यहां आयोजित समाधान सप्ताह की प्रगति जानी। एसडीओ विकास शर्मा से पूछा कि कितनी समस्याएं प्राप्त हुईं। बताया गया कि छह समस्याएं प्राप्त हुईं। अधिकतर समस्याएं मीटर संबंधित थीं,जिसका निस्तारण करा दिया गया है। एक उपभोक्ता नये कनेक्शन की प्रक्रिया पूछने आया और एक लोड बढ़वाने आया। एक्सईएन मनीष गुप्ता ने डिवीजन की प्रगति बताई। निर्देशित किया कि प्रार्थना पत्र का तुरंत निस्तारण कराएं। वहीं एक्सईएन सचिन शर्मा,एक्सईएन कुंवर शर्मा,एक्सईएन अनिल कुमार आदि द्वारा उपभोक्ताओं की सुनवाई की गई। बद्री नगर दरेसी रोड के उपभोक्ता ने बिजली समस्या बताई तो एसडीओ एसडीओ रमेश सोनी द्वारा टीम को मौके पर भेजा गया। इधर एसडीओ रिषभ शर्मा, एसडीओ संदीप आदि इंजीनियरों द्वारा समस्याएं निस्तारित की जा रही हैं। चीफ इंजीनियर सिद्वार्थ मिश्रा द्वारा भी अपडेट लिया जा रहा है। गत दिवस दक्षिणांचल एमडी अमित किशोर आईएएस द्वारा फरह में सप्ताह का शुभारंभ किया गया था। एसई सुबोध कुमार शर्मा,एसई अजय गर्ग एवं एसई प्रभाकर पांडेय के अनुसार अधीनस्थों द्वारा समस्याओं का निस्तारण करवाया जा रहा है।