मथुरा। मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश जयवीर सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में ब्रज रज उत्सव 2022 आयोजन के सम्बन्ध मे समीक्षा बैठक ली l उन्होंने बताया कि इस साल यह आयोजन 1 से 11 नवंबर तक रेल्वे ग्राउंड निकट धौली प्याऊ में किया जाएगा l ब्रज रज उत्सव में विभिन्न अतिथि कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक संध्या, स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, शिल्प मेला, फूड कोर्ट, झूले एवं जॉय राईड्स, लोक प्रस्तुतियाँ, प्रतियोगिताऐं, प्रदर्शनी, प्रमुख तीर्थ स्थलों की संतो के सानिध्य में परिक्रमाऐं, प्रमुख स्थलों पर सांस्कृतिक संध्या आदि किए जाएंगे l
माननीय मंत्री जी ने पार्किंग, विद्युत, सुरक्षा, फायर, चिकित्सा एवं यातायात की व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा की कार्यक्रम से पूर्व सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लिया जाए l उन्होंने बताया कि 1 नवंबर को हंसराज रघुवंशी, 2 नवम्बर को माधवास, 3 नवंबर कोइंडियन ओशियन, 4 नवंबर को हेमंत बृजवासी एवं साथी, 5 नवंबर को के.के.सूफी + अतुल पंडित, 6 नवंबर को अभिलप्सा पंडा, 7 नवंबर को कन्हैया मित्तल, 8 नवंबर को कैलाश पीयूषा एवं गीताजंली शर्मा + रसिया दंगल, 9 नवंबर को कवि सम्मेलन, 10 नवंबर को मैथिली ठाकुर तथा 11 नवंबर को ओसमान मीर द्वारा शाम 7 बजे से 10 बजे तक कार्यक्रम किए जाएंगे l
इसके अलावा प्रतिदिन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, रंगोली, चित्रकला, पोस्टर, सेल्फी एवं फोटोग्राफी, कहानी लेखन, स्लोगन लेखन, निबन्ध लेखन, मॉडल मेकिंग, वेस्ट मेटेरियल डेकोरेशन आदि प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगे l इसी क्रम में 05 नवंबर को होतीलाल की नौटंकी गीताशोध संस्थान मे,12 नवंबर को सूर साधना स्थली पारासौली मे ब्रज भाषा कवि सम्मेलन,13 नवंबर को मयूर कौशिक रसखान समाधि, मुक्ताकाशीय मंच, गोकुल – महावन में, 14 नवंबर भजन संध्या ( दामोदर शर्मा) बरसाना पी0डब्लू0 गेस्ट हाउस में, 15 नवंबर भजन संध्या (राधारमण गोस्वामी) नन्दगाँव मे, 16 नवंबर भजन संध्या ( दीनू वशिष्ठ) बल्देव में तथा 17 नवंबर सांस्कृतिक संध्या जुबली पार्क में होगा l
बैठक में उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र जी, माननीय विधायक राजेश चौधरी जी, पूरन प्रकाश जी, मेघश्याम सिंह जी, ओम प्रकाश सिंह जी, सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा, जिलाध्यक्ष मधु शर्मा जी, जिलाधिकारी पुलकित खरे, उपाध्यक्ष मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण सहित आदि विभागों के अधिकारियों मौजूद रहे l