मथुरा। क्रिकेट खिलाड़ी और क्रिकेट प्रेमी जनता के लिए बड़ी खबर है। अब मथुरा में जल्द देखने को मिलेंगे hpl जैसे बड़े मैच और दिखेंगे उभरते हुए क्रिकेट खिलाड़ी ।
इसके संबंध में आज डे 365 क्रिकेट अकादमी द्वारा आर्मी स्कूल में एक प्रेस वार्ता कर जानकारी दी गई, जिसमे डे 365 क्रिकेट एकेडमी के डायरेक्टर गोपाल चतुर्वेदी ने बताया कि मथुरा में जल्द ही डीएस सी एल यानी डे365 संडे क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है जो लगभग तीन माह तक चलेगा और यह साल में चार बार खेला जाएगा। पहले सीजन में तीन टीम और इसका दूसरा सीजन जून में खेला जाएगा इसमें आठ टीम खेलेंगे और इसमें तीन टीमें हिस्सा लेंगी, जिनके प्रत्येक रविवार को आपस में मैच खेले जाएंगे और इस टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को HPL यानी हिंदुस्तान प्रीमियर लीग का आयोजन भी मथुरा में ही किया जाएगा। वहां मौका मिलेगा तथा हिंदुस्तान प्रीमियर लीग में भी बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को HPLऑक्शन के लिए मौका दिया जाएगा और उनका रजिस्ट्रेशन अकादमी द्वारा होने पर उनका पूरा डाटा अकादमी द्वारा ही सोशल साइट पर अपलोड किया जाता रहेगा ताकि आगे बढ़ने तक खिलाड़ी के प्रत्येक परफॉर्मेंस की जानकारी सेलेक्टरों को उपलब्ध हो सके। प्रेस वार्ता में मौजूद उत्तर प्रदेश तथा रेलवे की तरफ से क्रिकेट खेल चुके सेलेक्टर अशोक कैथवास ने बताया कि डीएससीएल टूर्नामेंट के माध्यम से एक ऐसा मंच मथुरा के क्रिकेट खिलाड़ियों को दिया जा रहा है जिसमें खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य से जुड़ी अपार संभावनाएं है वहीं उन्होंने बच्चों के परिजनों से अपील करते हुए कहा कि बच्चो को मोबाइल की लत से बचाने के लिए घरों से बाहर खेलने का मौका दें उन्हें आउट डोर गेम्स खेलने के लिए प्रेरित करें वहीं राजस्थान की ओर सेआईपीएल में तथा मुंबई से रणजी खेलने वाले खिलाडी डे 365 क्रिकेट अकादमी के मुख्य कोच श्रीदीप मंगेला ने बताया कि वह खिलाड़ियों को अपनी इस अकादमी में प्रेक्टिस कराने के साथ मथुरा से बाहर एवं आईपीएल जैसे बड़े आयोजनों तक ले जाने का प्रयास करेंगे जिससे मथुरा के खिलाड़ियों को बड़ा मंच मिल सके। साथ ही अकादमी के डायरेक्टर गोपाल चतुर्वेदी ने बताया कि इस टूर्नामेंट का फॉर्मेट T20 रहेगा जिसमें कोई भी खिलाड़ी ₹2200 देकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकता है जिसमें खिलाड़ियों को ड्रेस एवं अन्य सुविधाएं अकादमी की ओर से प्रदान की जाएगी तथा साथ ही प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच मैन ऑफ द सीरीज बेस्ट बैट्समैन बेस्ट बॉलर आदि के पुरस्कार और सर्टिफिकेट भी प्रदान किए जाएंगे ।