किसान समस्याओं को लेकर भाकपा ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

मथुरा समाचार

मथुरा। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) जिला मथुरा के नेतृत्व में किसानों मजदूरों और जनता की मांगों को लेकर बुधवार को मथुरा जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन 12:05 बजे टैंक चौराहे से शुरू हुआ औऱ जिलाधिकारी कार्यालय के सामने पहुंचा। सिटी मजिस्ट्रेट ने जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में ज्ञापन लिया।
जिलाधिकारी के द्वारा राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन में न्यूनतम समर्थन मूल्य का कानून बनाने की मांग की गई। जिसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य किसान की लागत, मजदूरी और जमीन का किराया जोड़कर उसका डेढ़ गुना तय करने व न्यूनतम समर्थन से कम खरीदने वाले के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की व्यवस्था हो। इसके अलावा ज्ञापन में किसान विरोधी कृषि कानूनों व बिजली विधेयक को वापस लेने की मांग की गई।
दूसरे ज्ञापन में किसानों की स्थानीय मांगे थी। जिनमे प्रमुख रूप से बेमौसम बरसात व ओलों से गेहूं की फसल में हुए नुकसान का आंकलन कर किसानों को मुआवजा और बीमा दिलाने की मांग की गई। साथ ही जिन किसानों के बोये हुए खेत में पपड़ी से बीजमार हुई है, उन्हें फिर से बुबाई के लिए बीज खाद शासन की ओर से मुफ्त दिलाया जाय।

प्रदर्शन में सी पी आई एम के जिला सचिव टिकेन्द्र सिंह, किसान सभा के जिला अध्यक्ष दिगम्बर सिंह के अलावा, सुनील कुमार, सुरेश कुमार, भूरी सिंह सूबेदार, धर्मवीर सिंह, चंद्रपाल सिंह, गोपाल सिंह, मुनीम सिंह, जयपाल, देवेंद्र शास्त्री, होशियार सिंह, प्रकाश चंद, मदन सिंह, नेम सिंह, रामबाबू, गोविंदा, चंद्रपाल, पप्पू, घनश्याम सारस्वत, करुआ सिंह, गेंदालाल, हरी सिंह, मुकेश कुमार, श्रीपाल, ओमप्रकाश, दिगम्बर , राजेंद्र सिंह विशम्भर दयाल, जी एल शर्मा , अर्पित सतपाल शर्मा आदि शामिल थे।

Spread the love