लंपी संक्रमित गोवंश की मदद को आगे आए गो-सेवक

टेक न्यूज़

मथुरा। लंपी संक्रमण को देख जिले में गो सेवक आगे आए हैं। उन्होंने निजी प्रयासों से संयुक्त सूचनातंत्र बनाकर बेसहारा एवं छुट्टा गोवंशों की सेवा एवं उपचार का कार्य आरंभ किया है। इसके लिए तमाम आईसोलेशन सेंटर बनाकर सेवाभावियों का सहयोग ले रहे हैं।

देखें वीडियो


गो-सेवक संत गोपेश बाबा के नेतृत्व में ब्रज मंडल के गो-सेवकों की टीमें लंपी के खिलाफ एकजुट हुईं हैं। यहां करीब दो दर्जन गो-सेवक टीमें आपस में विभिन्न माध्यमों से जुड़ गई हैं। उन्होंने व्हाट्सएप को आपस में सूचना आदान-प्रदान का माध्यम बनाया है। इससे बीमार गोवंश की सूचनाएं शेयर कर नजदीकी टीम के गो-सेवक सेवा कर रहे हैं। गो-सेवक टीमों ने अपने क्षेत्रों में आईसोलेशन सेंटर बना लिए हैं। इनमें दर्जनों संक्रमित बेसहारा गोवंश को न सिर्फ उपचार बल्कि इम्युनिटी बढ़ाने को चारा पानी मिल रहा है। वहीं चिकित्सकीय सलाह के तमाम प्रयोग भी अपनाए जा रहे हैं। इनमें नीरज शर्मा दवाओं का बैग लेकर भ्रमण करते हुए उपचार कर रहे हैं।

लंपी के आईसोलेशन सेंटर
गांठौली में धीरज कौशिक, भगवान सिंह, बलराम चौधरी, माधव ठाकुर, हेमानंद महाराज ने सेंटर खोला।
जतीपुरा में लोहाणा गेस्टहाउस के पास नेत्रराज सिंह नीटू, आशोक सखी, श्रेयस गुजराती ने सेंटर खोला है।
पानीगांव में कौशिकजी नंदीशाला में सीताराम पंडित, भरत गौतम, अखिल, विकास पंडित सेंटर चला रहे है।
टटिया स्थान के सामने स्थित देवराहा बाबा रास्ते पर गोपेश बाबा, डा. गोविंद सिंह ने सेंटर स्थापित किया है।
बरसाना में माताजी गोशाला में सुनील सिंह एवं फरसा वाले चंद्रशेखर बाबा सेंटर बनाकर गोसेवा कर रहे हैं।
जैंत, मांट, नौहझील में भी गोपेश बाबा, तारा बाबा, कालू ठाकुर, केवल कृष्ण आईसोलेशन सेंटर बना रहे है।

1915 संक्रमित, 228000 टीके
यहां के 146 गांवों में अब तक कुल 1915 गोवंश संक्रमित हो चुके हैं। यहां प्रदेश के सभी 24 जिलों में सर्वाधिक 228000 गोवंश का गोटपॉक्स टीकाकरण हो चुका है। बुधवार को यहां 8100 गोवंश का टीकाकरण हुआ।

जिले में गो-सेवक संत गोपेश बाबा के सानिध्य में बेसहारा एवं छुट्टा गोवंश की मदद को आगे आए हैं। वह बीमार गोवंश के लिए निजी प्रयासों से दवा, चारा एकत्रित करा रहे हैं। अब तक जगह-जगह दर्जनों गायों का उपचार करा चुके हैं। आईसोलेशन सेंटर बनाकर उपचार कर रहे हैं।

-डा. योगेन्द्र पवार, सीवीओ

Spread the love