गौरक्षकों ने मुक्त कराईं तस्करी कर ले जा रही गायें, गाड़ी चालक पकड़ा

देश

पिंटू उपाध्याय
मथुरा। कोसीकलां बॉर्डर पर गौ रक्षक होडल, बंचारी और पलवल की टीम ने एक गाड़ी में गायों को जाते देखा, तो तुरंत टीम ने उनका पीछा किया लेकिन तेज गति से गाड़ी ने टोल टेक्स क्रास कर दिया। यह देखकर गौ रक्षक हरियाणा की टीम ने कोसी गौ भक्तों को फोन से सूचित किया। सूचना पाकर कोसी के गौरक्षकों ने गाड़ी को पकड़ लिया और कोसी पुलिस को सौंप दिया। गाड़ी के साथ ही साथ ही गाड़ी के चालक को भी कोसी पुलिस को सपुर्द कर दिया।
गाड़ी में पुलिस को दो गायें मिलीं। गौ रक्षक टीम में कृष्ण, चीता, गुलशन, योगेंद्र, शेरा, कपिल, शैलेन्द्र, महेश, नितेश, सोनू ठाकुर पलवल आदिश शामिल थे।

Spread the love