-जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने किया झींगुरपुरा केन्द्र का निरीक्षण
सीएमओ ने लोगों से की कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील
मथुरा। जनपद के विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोरोना वैक्सीनेशन हुआ। 3910 लाभार्थियों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा और लाभार्थियों से बातचीत की।
महर्षि दयानन्द सरस्वती जिला अस्पताल,महिला अस्पताल के अलावा शहर एवं देहात के स्वास्थ्य केन्द्रों पर बीमार एवं बुजुर्गों को वैक्सीनेटर अधिक ारियों ने वैक्सीन लगाई। पा्रइवेट हॉस्पिटलों में भी वैक्सीनेशन हुआ। वृंदावन एवं गोवर्धन केन्द्र पर महिला दिवस के मौके पर विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ,जिसका शुभारंभ वृद्ध माताओं ने किया। विदेशी महिलाओं ने भी वैक्सीन लगवाई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.राजीव गुप्ता ने झींगुरपुरा स्थित केन्द्र का निरीक्षण कर लाभार्थियों से बातचीत की। जिला अस्पताल में सीएमएस डा.मुकुंद बंसल,डा.अमन कुमार आदि ने व्यवस्थाएं देखीं। शाम को सीएमओ डा.रचना गुप्ता ने कोरोना वैक्सीनेशन की समीक्षा की। साथ ही कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.राजीव गुप्ता ने बताया कि सोमवार को हुए वैक्सीनेशन में 3910 लोगों को पहली डोज एवं 76 को दूसरी डोज लगी।