मथुरा में 28 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

ब्रेकिंग न्यूज़

मथुरा। जनपद में 28 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कई महीने बाद अचानक संक्रमितों की संख्या इतनी बढ़ी है।

स्वास्थ्य विभाग को सैंपलिंग की जो रिपोर्ट प्राप्त हुई है उनमें पॉजिटिव आए कुल 28 लोगों में से सर्वाधिक वृंदावन क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनमें से सात संक्रमित महिलाएं चैतन्य विहार स्थित महिला आश्रय सदन की है। इस रिपोर्ट के पास होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने आवश्यक इंतजाम शुरू कर दिए हैं।

कोविड प्रोटोकॉल का पालन न करने पर हो सकते पॉजिटिव
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से की सावधानी बरतने की अपील सरकारी एवं प्राइवेट केंद्रों पर कोरोना वैक्सीनेशन जारी
मथुरा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाक्टर राजीव गुप्ता ने बताया कि जिन लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैंं। उनको बार-बार कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। परंतु उनके द्वारा कोविड प्रोटोकॉल का पालन न करने पर वह पॉजिटिव हो सकते हैं। दूसरों को भी संक्रमित कर सकते हैं। उनको जो बीमारी होगी वह सामान्य होगी और उसके गंभीर प्रतिकूल प्रभाव नहीं होंगे। छाती में भी संक्रमण नहीं होगा। मृत्यु भी नहीं होगी। ऐसा न सोचें कि वैक्सीन प्रभावी नहीं है। जनपद में कोवि शील्ड वैक्सीन लगने के बाद छाता केन्द्र के छह लोग पॉजिटिव आए हैं। लक्षण उनमें कम है। हांलाकि स्वास्थ्य विभाग फिर से गंभीरता आवश्यक कदम उठा रहा है। अपील की कि वह लोग कोरोना गाइड लाइन का पालन करें। अब करीब 75 हजार लोगों को वैक्सीन लगवाई जा चुकी है। जनपद के विभिन्न केन्द्रों पर वैक्सीनेशन जारी है। निरीक्षण कर वैक्सीनेशन देख लाभार्थियों से बातचीत भी की जा रही है। छाता केन्द्र पर कोल्ड चैन सेंटर का निरीक्षण किया। इधर राधिका बिहार स्थित आर्यन वैलनेस सेंटर सिटी हॉस्पिटल सहित अन्य केंद्र पर कोरोना वैक्सीनेशन हुआ

Spread the love