कोरोना मरीजों को मिलेंगे बेड, ऑक्सीजन और वेंटिलेटर: सिटी हॉस्पिटल की पहल

टेक न्यूज़

मथुरा। सिटी हॉस्पिटल एवं एसकेएस आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज द्वारा कोरोना मरीजों की सुविधार्थ 100 बेड तैयार करवाए जा रहे हैं। ऑक्सीजन सुविधा उपलब्ध होगी। इससे मरीजों को राहत मिलेगी और उन्हें इधर से उधर नहीं भटकना पड़ेगा।
पिछले दिनों डीएम द्वारा आईएमए के साथ बैठक की थी। कोरोना मरीजों के उपचार को लेकर विचार-विमर्श हुआ था। इसके बाद आईएमए के उपाध्यक्ष एवं सिटी हॉस्पिटल के संचालक डाक्टर गौरव भारद्वाज एवं भाजपा नेता एसके शर्मा द्वारा डीएम को 100 बेड का हॉस्पिटल तैयार करने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया और ऑक्सीजन सप्लाई की मांग की थी। सीएमओ डाक्टर रचना गुप्ता से भी मुलाकात की गई थी। ऑक्सीजन सहित 100 बेड का हॉस्पिटल एसकेएस मेडिकल कॉलेज में तैयार करवाया जा रहा है। जल्द यह हॉस्पिटल मरीजों को सेवाएं देना शुरू कर देगा। पूर्व में भी एसकेएस मेडिकल कॉलेज द्वारा मरीजों को सेवाएं दी गई थीं।


-मरीजों की सुविधार्थ 100 बेड का एल टू फैसेलिटी हॉस्पिटल जल्द सेवाएं देना शुरू कर देगा। यहां ऑक्सीजन के साथ-साथ वेंटीलेटर सुविधा भी होगी।
-एसके शर्मा ,चेयरमैन एसकेएस ग्रुप


—कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उक्त निर्णय लिया गया है। सिटी हॉस्पिटल के सहयोग से जल्द 100 बेड का हॉस्पिटल तैयार हो जाएगा। इसमें मरीज भर्ती होंगे। ऑक्सीजन उपलब्ध होगी। चिकित्सकीय टीम मरीजों का उपचार करेगी।
डा.गौरव भारद्वाज उपाध्यक्ष आईएमए

Spread the love