मथुरा। जनपद में रविवार को 364 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उक्त जांचें आगरा, अलीगढ़ और मथुरा की विभिन्न लैबों में कराई गई थी। यह पहली बार है, जब 24 घंटे में एक साथ कोरोना के इतनी बड़ी संख्या में केस निकले हो।
इन रिपोर्ट्स के प्राप्त होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने संबंधित मरीजों की आइसोलेशन और कांटेक्ट ट्रेसिंग की कार्रवाई शुरू कर दी है। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल और सीएमओ डॉ रचना गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं। एसीएमओ डॉ राजीव गुप्ताा ने व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए स्थलीय निरीक्षण कियाा है।
दूसरी ओर सिटी मजिस्ट्रेट जवाहर लाल श्रीवास्तव ने मथुरा वृंदावन के 60 स्थानों को कोरोना केस निकलने के कारण सील किया है। शनिवार देर शाम इसके आदेश जारी किए गए। इनमें थाना कोतवाली, थाना वृंदावन थाना गोविंद नगर, थाना हाईवे, थाना सदर बाजार, थाना रिफाइनरी और थाना यमुनापार के विभिन्न क्षेत्र शामिल हैं।