–नौ जनवरी तक आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम, बीमारी को छुपाए नहीं, जांच एवं उपचार जरूरी
प्रधानमंत्री का संकल्प 2025 तक देश होगा क्षय रोग से मुक्त
मथुरा। क्षय रोग की बीमारी को समाप्त करने एवं लोगों को जागरूक करने के लिए क्षय रोग विभाग ने फिर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ धर्म गुरूओं एवं समाज सेवाी संगठनों से सहयोग लिया जाएगा। उद्देश्य है कि हर व्यक्ति बीमारी को लेकर जागरूक हो। क्षय रोगी का समय पर जांच एवं उपचार शुरू हो। इसके लिए विभिन्न कार्यक्रम भी वीक ऑफ हेल्थ सप्ताह में आयोजित होंगे। मरीज सही होने का प्रतिशत करीब 82 है
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है वर्ष 2025 तक देश से क्षय रोग की बीमारी को खत्म करना है।
सोमवार को यह जानकारी जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ.संजीव यादव ने क्षय रोग विभाग में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि सोमवार से नौ जनवरी तक आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के क्रम में वीक ऑफ हेल्थ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । चार जनवरी से सात जनवरी के मध्य जनपद के विभिन्न स्कूल/कॉलेज/मदरसा/एन.सी.सी./एन.एस.एस. आदि के छात्रों का संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। । विभिन्न ब्लॉक पर सात से नौ जनवरी के मध्य जनप्रतिनिधिओं के साथ बैठक, ग्राम स्तर पर सामुदायिक बैठक आदि विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।।
राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए जिला पीपीएम समन्वयक आलोक तिवारी ने बताया कि जनपद में कुल 15 टीबी यूनिट के साथ 36 बलगम परीक्षण केन्द्र कार्यरत हैं । जनपद के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर क्षय रोगियों को दवाएं उपलब्ध कराने का समचित प्रबन्ध किया जा रहा है । बिगडी हुई टीबी के पहचान हेतु जनपद में कुल चार सीबी नॉट मशीन के साथ साथ पांच ट्रूनॉट मशीन हैं। टीबी सेनोटोरियम वृन्दावन पर बाहर के आने वाले रोगियों की जांच हेतु एक सीबी नॉट मशीन वहां पर लगवाई जा रही है ।
लगातार खांसी को लें गंभीरता से
मथुरा। क्षय रोगियों की सूचना देने हेतु प्राइवेट चिकित्सकों को पूर्व में 50 लाख से अधिक धनराषि बांटी जा चुकी है । डॉ. पारूल मित्तल उप जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि सप्ताह या उससे अधिक समय से खांसी आना। खांसी के साथ बलगम व बलगम के साथ खून आना। वजन का घटना। बुखार व सीने में दर्द, शाम के समय हल्का बुखार होना। रात में बेवजह पसीना आना है। भूख कम लगने जैसी समस्या है तो अवश्य ही अपनी जांच करा लें। जांच के उपरान्त समय पर इलाज हो जाने से टीबी ठीक होती है। ऐसा होने पर तत्काल अपने बलगम की जांच नजदीकि स्वास्थ्य केन्द्र पर बलगम की जांच करवाएं। जांच व उपचार की सुविधाएं पूर्णतया नि:शुल्क उपलब्ध है।
बिना शर्म के कराएं टीबी की जांच
मथुरा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार वर्मा ने लोगों से अपील कि अगर किसी भी व्यक्ति के अन्दर टीबी के लक्षण मिलें तो वह बिना शर्म के जांच करा लें। टीबी के लक्षणों को नजरंदाज न करें। जांच के उपरान्त समय पर इलाज हो जाने से टीबी की बीमारी ठीक हो जाएगी।
यह रहे मौजूद
वार्ता में अखिलेश दीक्षित, शिव कुमार, बिहारी लाल, हिमांशु सेठी,बांके लाल सतीश चंद्र आदि उपस्थित रहे ।