अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से हो रहा श्री राम मंदिर निर्माण में सहयोग

ब्रेकिंग न्यूज़

मथुरा। “मेरे तन में है राम, मेरे मन में है राम – मेरे रोम रोम में राम ही राम, राम बिना नहीं हो सकता है कोई दूजा काम” इन शब्दों को अपने अंतर्मन में उतार कर “राष्ट्रवाद की धारा के संग शिक्षा हमको लेनी होगी – देश धर्म की रक्षा हेतु जान भी अपनी देनी होगी” के भाव को लेकर युवा एवम छात्र हित में कार्यरत छात्रों के सबसे बड़े संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जन जन के मन में रमने वाले, भारत की पहचान एवं आस्था के केंद्र, करोड़ों भारतवासियों के पूजनीय मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के मंदिर निर्माण हेतु मथुरा महानगर के बीएसए कॉलेज ,इंजीनियरिंग कॉलेज ,केआर डिग्री कॉलेज, केआर गर्ल्स डिग्री कॉलेज, केआर इंटर कॉलेज, राधा माधव इंटर कॉलेज ,चंपा अग्रवाल इंटर कॉलेज ,जवाहर इंटर कॉलेज, प्रेम महाविद्यालय ,चमेली देवी स्कूल आदि शिक्षण संस्थानों में छात्र एवं छात्राओं से संपर्क कर निधि संकलित की। श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु अनेकानेक कॉलेजों से छात्र-छात्राओं के माध्यम से संकलित निधि को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर महामंत्री हर्षित सिसोदिया ने मंदिर निर्माण अभियान के सह प्रमुख एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह महानगर कार्यवाह विजय बंटा सराफ को समर्पित किया। अलग-अलग शिक्षण संस्थाओं में छात्र-छात्राओं से संपर्क कर निधि संकलन करने वालों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के डॉ राकेश चतुर्वेदी, महानगर अध्यक्ष डॉ एसके राय ,स्नेहा चतुर्वेदी, शशांक अग्रवाल ,उमेश शर्मा, कन्हाई, देवेंद्र, मयूर, गौरव अग्रवाल, अंकित ,विशाल, हर्षित गोयल ,आकाश ,सचिन शर्मा आदि प्रमुख रहे।

Spread the love