एंटी लार्वा स्प्रे और फॉगिंग से करें डेंगू पर कंट्रोल

देश

मथुरा । जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में डेंगू के प्रभावी नियंत्रण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नियमित एंटी लार्वा स्प्रे तथा फॉगिंग कराई जाए। जलभराव की स्थिति का प्रभावी निस्तारण कराते हुए प्रतिदिन की रिपोर्टिंग के निर्देश दिए।
उन्होंने कोविड-19 संक्रमण से बचाव, वैक्सीनेशन की प्रगति एवं डेंगू की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों की संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जनपद में कोरोना के सुरक्षा कवच और बरसात के बाद डेंगू के प्रकोप से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा की, साथ ही कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग क्या योजना तैयार कर रहा है, इसपर भी चर्चा की और विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को माईक्रो प्लान बनाने व तीसरी लहर की रोकथाम के लिए अभी से पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिये l उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में कम वैक्सीनेशन हो रहा है, उन स्थानों पर नुक्कड़ नाटक, पोस्टर, बैनर, स्थानीय भाषाओं में ऑडियो-वीडियो के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाए l इसके अलावा जिन स्थानों पर वैक्सीनेशन की टीम जाती है, उन क्षेत्र के लोगों को टीम के जाने से पहले जागरूक किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके।
जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि जनपद में डेंगू के संक्रमण की रोकथाम के लिए आशा एवं आंगनबाड़ी की टीम बनाई गई है, जिनके माध्यम से घर-घर जाकर सर्वे करने का कार्य किया जा रहा है l साथ ही लोगों को डेंगू के संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी नगर निकायों में डेंगू से बचाव हेतु कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव निरंतर किया जा रहा है।
सभी खण्ड विकास अधिकारी एवं एमओआईसी मिलकर 10 गांव में प्रतिदिन फॉगिंग और एंटीलारवा का छिड़काव कराएं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी एमओआईसी साफ सफाई एवं डेंगू, मलेरिया तथा बुखार से बचाव के लिए आवश्यक सामग्री प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार फॉगिंग मशीन क्रय की जाएं और उसका उपयोग शत प्रतिशत किया जाये।
उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को सक्त निर्देश दिए है कि प्राइवेट लैब में जाँच कराने के रेट को निर्धारित किया जाए और डाक्टर लगातार प्राइवेट लैब का निरीक्षण करते रहे l उन्होंने ड्रग्स इंस्पैक्टर से दवाइयों के बारे मे जानकारी प्राप्त की l

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. नितिन गौड़, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानन्द पांडेय, उप जिलाधिकारी सदर प्रशांत नागर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रचना गुप्ता, पीडी बलराम कुमार, डॉ. दिलीप कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

Spread the love