सभी मरीजों की समयबद्ध रूप से की जाए कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग: डा. लक्ष्मी

टॉप न्यूज़

मथुरा। विश्व स्वास्थ्य संगठन सलाहकार डा लक्ष्मी द्वारा राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की जनपद मथुरा के प्रगति की समीक्षा की गई।
उनके द्वारा जनपद मथुरा भ्रमण के प्रथम दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छाता का निरीक्षण किया गया । उनके द्वारा केंद्र प्रभारी के साथ बैठक क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम में कार्यरत कर्मचारियों की ड्यूटी अन्य कार्यक्रमों में न लगाने हेतु निर्देशित किया गया । उनके द्वारा केंद्र पर कार्यरत सुपरवाइजर को निर्देशित किया गया कि यह सुनिश्चित किया जाय कि प्रत्येक पंजीकृत मरीज कांटेक्ट ट्रेसिंग को पूर्ण किया जाय उनके घर होम विजिट कर उनके घर में रहने वाले पारिवारिक सदस्यों की स्क्रीनिंग कर उनमें क्षय रोग के लक्षणों को पहचाना जाय समय से प्रत्येक मरीज की यूडीएसटी करवाई जाय ऐसा करने से हमे यह ज्ञात होगा जो उपचार क्षय रोगी को दिया जा रहा है वह उचित है अथवा नहीं ।उसके बाद उनके द्वारा क्षय रोग उपचार प्राप्त कर रहे दो रोगियों के घर की होम विजिट की गई। जहां मरीजों के उपचार की स्थिति को जाना गया ।
भ्रमण के दूसरे दिन आज उनके द्वारा आज दिनांक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राया में कार्यक्रम की समीक्षा की गई चिन्हित मरीजों को समयबद्ध रूप से पोर्टल पर अपडेट कर उनका उपचार शुरू करने हेतु संबंधित सुपरवाइजर को निर्देशित किया गया। एम ओ टी सी डा तुला राम के साथ बैठक कर सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को को स्ट्रेंथन करने के निर्देश दिए । उक्त के बाद डा संजीव यादव जिला क्षय रोग अधिकारी के साथ वार्ता कर उन्हे कार्यक्रम प्रगति के बारे में अवगत कराया गया निरीक्षण के समय आलोक तिवारी जिला पीपीएम समन्वयक, शिव कुमार जिला कार्यक्रम समन्वयक समेत श्याम, लोकेंद्र सत्य प्रकाश आदि उपस्थित रहे।

Spread the love