- सरकारी चिकित्सालयों की ओपीडी में भीड़ से कारण 1048 लोगों ने मथुरा में एप डाउन लोड कर ली जानकारी
मथुरा। आयुष मंत्रालय के ई- संजीवनी एप से चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त कर लोग घर पर इलाज करा रहे हैं। सरकारी अस्पताल की ओपीडी में भीड़भाड़ से बचने के लिए ई-संजीवनी ऐप से परामर्श लेना फायदेमंद साबित हो रहा है।
एप में ऐसे कई घरेलू नुस्खों के बारे में बताया गया है, जिनके इस्तेमाल से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर कोरोना संक्रमण से भी बचा जा सकता है।
एप में महत्वपूर्ण जानकारियों के अलावा खानपान से जुड़े कुछ सवाल हैं, जिसके उत्तर देने पडते हैं।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक (डीसीपीएम ) पारुल शर्मा ने बताया कि इस एप के नतीजे अच्छे आ रहे हैं। अब तक मथुरा में 1048 लोगों ने इसका फायदा उठाया हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में जो लोग स्मार्ट फोन नहीं रखते, वहां हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर कार्यरत कम्युनिटी हैल्थ आफीसर व एएनएम के ज़रिए टैबलेट्स का उपयोग कर ई-संजीवनी ओपीडी के तहत चिकित्सीय परामर्श लिया जा रहा है। कम्युनिटी हैल्थ ऑफिसर (सीएचओ) इस एप के माध्यम से मरीज़ों को डॉक्टरों की सलाह दे रहे हैं।
ई-संजीवनी एप का कैसे करें उपयोग
मथुरा। डीसीपीएम पारुल शर्मा ने बताया कि प्ले स्टोर पर जाकर ई-संजीवनी एप को डाउन लोड किया जाता है। मोबाइल नंबर डालने पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी )आएगा। वन टाइम पासवर्ड डालते ही ई-संजीवनी एप खुल जाएगा। इसमें रोगी का नाम, पता, बीमारी आदि जानकारी भरी जाएगी। अगर कोई जांच रिपोर्ट हो तो उसे अपलोड किया जा सकता है। इसके बाद चिकित्सक के साथ ऑनलाइन दवा पूछी जाती है l बैरागपुर के राजीव ने बताया कि मैंने ई-संजीवनी एप के ज़रिए विशेषज्ञ डॉक्टरों का परामर्श लिया और उसी के अनुरूप दवा खा रहा हूं।