हथकौली में 25 लाख की लागत से सीमेंटेड सड़क का निर्माण प्रारंभ

मथुरा समाचार

यह गांव की पहली सीमेंटेड रोड होगी, ग्राम पंचायत की दो अन्य रोड भी स्वीकृत करायीं, जल्दी बनेंगी: एडीओ राम प्रताप

बलदेव। ग्राम हथकौली में पैंठ से लेकर रजवाह तक 25 लाख की लागत से सीमेटेंड सड़क निर्माण का शुभारंभ किया गया है। ये शुभारंभ गांव के गणमान्य लोगों ने नारियल फोड़ कर किया। गांव की यह पहली सीमेंटेड रोड बनेगी।
इस मौके पर प.चंद्रशेखर ने अनुष्ठान, मंत्रोच्चारण व भूमि पूजन किया। सड़क शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बलभद्र इंटर कालेज में शिक्षक रहे हथकौली निवासी मास्टर किशन सिंह, रिटायर्ड एडीओ राम प्रताप सिंह व कांट्रेक्टर देवेंद्र चौधरी ने नारियल फोड़ा।
इस मौके पर चंद्र प्रताप सिंह, महाराणा प्रताप, महीपाल सिंह, ग्राम प्रधान कालीचरन, जगदीश सिंह जंगलिया, जय किशन कन्हैया, सरोजन सिंह, अनिल, ईश्वरी, राजू, मोहकम सिंह, राजेन्द्र, जुगेन्द्र, पूरन नेताजी, पपुआ, विजयपाल सिंह, रौतान सिंह आदि गणमान्य के पटुका पहनाकर स्वागत किया गया।
सड़क निर्माण के संबंध में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के इंजीनियर पूरन सिंह ने जानकारी दी कि हथकौली में पैंठ स्थल से लेकर रजवाह तक ये सड़क 25 लाख की लागत से बनवायी जा रही है। यह सड़क सीमेंटेड होगी जो तीन मीटर चौडी बनेगी। इसकी स्वीकृति चंद्र प्रताप सिंह ने अपने प्रयासों से हाल ही में कराई है। उम्मीद है इस गांव के लोग सड़क निर्माण में सहयोग करेंगे।
रिटायर्ड एडीओ राम प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि हथकौली से छिबरऊ तक डेढ किमी लंबी रोड पहले ही स्वीकृत कराई जा चुकी है। पीडब्लूडी ने टेंडर भी निकाला है, लेकिन अभी बजट का इंतजार है। जिला पंचायत की मद से छिबरऊ से कंजर बस्ती तक रोड भी स्वीकृत कराई गई है। नई जिला पंचायत के गठन के बाद इसका निर्माण होगा। जिला पंचायत भंग होने के बाद बतौर प्रशासक डीएम नवनीत सिंह चहल पहले ही इस रोड को स्वीकृति दे चुके हैं।

Spread the love