कर्मयोगी नगर से सटी दो दर्जन कालोनियों के बाशिंदों में खलबली
रात-रात भर कर रहे हैं गस्त, कालोनियों के गेट बंद कर उन्हें निकलने से रोकने की साजिश -एसएसपी से मिले दर्जनों लोगों ने ज्ञापन सौंपा, एसएसपी ने जांच के आदेश दिए,
थाना हाईवे पुलिस ने गश्त बढ़ाई, कॉलोनियों का सर्वे कर किसी प्रकार के गेट न होने का रिपोर्ट दी
मथुरा। दो दर्जन कालोनियों का रास्ता बंद कर हजारों लोगों को घरों में कैद करने की साजिश पर भारी उबाल है। लोग साजिश की भनक लगते ही सक्रिय हो गए हैं। वे रात-रात भर गश्त कर रहे हैं कि कहीं भू माफिया उनकी कॉलोनियों में गेट न लगा दे। इस मामले में पुलिस ने जांच की है। एसएसपी ने रिपोर्ट मांगी है।
यह मामला थाना हाईवे क्षेत्र की दो दर्जनों कालोनियों का है जो कि सभी कर्मयोगी नगर के आसपास हैं। राज ग्राम, राज ग्राम फेस वन, राज गार्डन राज एनक्लेव, कान्हा रेजिडेंसी आदि दो दर्जन कॉलोनियों का रास्ता गुंडई और दबंगई के दम पर रोकने का प्रयास किया जा रहा है।
आरोप है कि चुनाव के समय पुलिस प्रशासन की व्यस्तता का फायदा उठाकर कानून व्यवस्था खराब करने तथा कॉलोनी वासियों को परेशान करने की नीयत से कर्मयोगी के लोग ऐसा काम कर रहे हैं। जब इस बात की जानकारी कॉलोनी वासियों द्वारा पुलिस निरीक्षक हाईवे तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दी तो उन्होंने निश्चिंत रहने को कहा।
एसएसपी ने मौके की रिपोर्ट अधीनस्थों से मांग ली है, जिसमें कोई वेरियर फाटक मौके पर नहीं पाया गया।
साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि कानून व्यवस्था खराब करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस संबंध में संजू चौधरी पत्नी दिनेश चौधरी, ललिता चौधरी पत्नी प्रमोद कुमार एडवोकेट, हाकिम सिंह देशराज सिंह, ओमप्रकाश सिंह, कोमल सिंह, विजय चौधरी, पूरन सिंह चौधरी समेत पांच दर्जन लोगों ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर कॉलोनियों के लोगों की सुरक्षा करने व फाटक लगाने वालों को बेनकाब करने की मांग उठाई है। लोगों का कहना है कि यदि कालोनियों के गेट पर फाटक लगा दिए गए तो उन्हें निकलने का रास्ता नहीं मिलेगा और हजारों लोग घरों में कैद होकर रह जाएंगे।
हाइवे के थाना प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि थाना हाईवे क्षेत्र में कोई स्थिति गड़बड़ नहीं होने दी जाएगी। वहां की जानकारी ले ली गई है। वहां किसी तरह कोई फाटक या बैरियर नहीं लगा है। लोग पूर्व की तरह रास्तों से आ जा रहे हैं। पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।