मथुरा। एक उपभोक्ता के घर तीन फेस का कनेक्शन होने के बावजूद बिजली विभाग उसे सप्लाई केवल एक फेस में दे रहा है। ऐसा एक या दो नहीं, पूरे 18 महीने से हो रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं, उपभोक्ता के घर अंडरग्राउंड की जगह ओवरहेड्स से बिजली मिल रही है। इस मामले में उपभोक्ता ने बिजली विभाग को नोटिस दिया है।
अशोक विहार, सदर बाजार निवासी अधिवक्ता अनिल कुमार शर्मा ने बताया है कि उनका कनेक्शन पहले से 3 फेस का चला आ रहा है, जबकि बिजली विभाग पिछले 18 माह से केवल एक फेस में ही सप्लाई की गई है। इस बारे में अधिवक्ता ने कई बार बिजली विभाग को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया। बिजली विभाग की लापरवाही सिर्फ इतनी ही नहीं है। उपभोक्ता को अंडरग्राउंड की बजाय ओवरहेड से बिजली दी जा रही है। इससे बंदर आए दिन बिजली केबिल को क्षतिग्रस्त कर देते हैं और उपभोक्ता के घर की बिजली गाहे बगाहे गुल हो जाती है। जबकि आसपास के सभी घरों में अंडरग्राउंड तरीके से बिजली दी जा रही है। थक हारकर अनिल कुमार शर्मा एड. ने बिजली विभाग को नोटिस दिया है।