मथुरा। वार्ड 31 की कांग्रेस प्रत्याशी मीनू चौधरी के समर्थन में के मतदाताओं से जनसंपर्क किया गया। प्रत्याशी के पति जंगजीत चौधरी और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हाजी शहाबुद्दीन ने विभिन्न स्थानों पर लोगों को कांग्रेस की रिति- नीति समझाई।
सोमवार को नवनीत नगर, बाग काजियान, महावीर नगर, पदमपुरी, विष्णुपुरी, नवनीत नगर, सुखदेव नगर, महावीर नगर, हनुमान नगर, कृष्णकुंज कालोनी में भ्रमण
किया।
इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी मीनू चौधरी का क्षेत्रीय जनता ने जोरदार स्वागत किया और उन्हें जीत का भरोसा दिया। कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि उनके वार्ड में पीने के पानी की बहुत समस्या है। चुनाव जितने के बाद वह सबसे पहले इसी समस्या का समाधान कराएंगी। उन्होंने कहा कि यहां सड़क, नाली और जलभराव की भी समस्या है। इन सारी समस्याओं को वह दूर करने की कसम खाती है।