मथुरा। भुवनेश्वर में 14वीं विश्व मधुमेह कांफ्रेंस हुई,जिससे डायबिटीज को लेकर विशेषज्ञ चिकित्सकों ने जानकारी दी। कार्यक्रम में मथुरा के वरिष्ठ फिजीशियन डा.आशीष गोपाल को डायबिटीज इंडिया की फैलोशिप से अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष डा.एसआर अरविंद,सचिव डा. वंशी साबू, चेयरमैन डा.जयंत पांडा,सचिव डा.अभय साबू आदि मौजूद रहे। डा. पीटर श्वार्ज़ (जर्मनी) निर्वाचित अध्यक्ष इंटरनेशनल डायबिटीज फेडरेशन और एंटोनियो सेरीलो (इटली) द्वारा डायबिटीज को लेकर सभी को अपडेट किया। इससे पूर्व डा.आशीष को तमिलनाडू ,जबलपुर आदि स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में भी डायबिटीज को लेकर सम्मानित किया जा चुका है। आईएमए उपाध्यक्ष डा.आशीष का कहना है कि
हम सब मरीज की शुगर कंट्रोल में लगे रहते हैं लेकिन अंदर ही अंदर किडनी, हार्ट, लिवर में भी परेशानी होती रहती है। बीमारी से इनको कैसे बचाना है उस पर भी सभी को ध्यान देना चाहिए। वर्तमान दौर में हार्ट,किडनी,फैटी लिवर,डायबिटीज की समस्या बढ़ रही है। डायबिटीज रोगियों को हार्ट, किडनी,लिवर सुरक्षित रखना होगा। मरीजों का रूटीन चेकअप के साथ लाइफ स्टाइल बदलवानी होगी। उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना होगा। यह हम सभी की जिम्मेदारी है। स्वस्थ समाज के लिए सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है। नई दवाईयों के साथ ट्रीटमेंट, मोटे अनाज के बारे में भी जानकारी दी। डॉ आशीष को बधाई मिल रही है