-11 जुलाई से जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े में मथुरा के हर ब्लाक में पांच महिला और एक पुरुष की होगी नसबंदी
-पखवाड़े के दौरान डिलीवरी वाली हर महिलाओं को छाया गोली, अंतरा या कॉपर टी उपयोग में लानी होगी
मथुरा। विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा की तैयारियों कै लिए जिला मुख्यालय स्थित सभागार में सीएमओ की अध्यक्षता में बैठक हुई।
बैठक में सीएमओ डॉ रचना गुप्ता ने निर्देश दिए कि शासन ने जो लक्ष्य सौंपा है, उसके अनुसार प्रत्येक ब्लॉक में 5 महिला व एक पुरुष की नसबंदी प्रतिदिन की जानी है। यह लक्ष्य सभी को समन्वय के साथ पूरा करना है।
विश्व जनसंख्या पखवाड़ा में रोजाना नसबंदी के शिविर लगेंगे, जिनसे यह लक्ष्य पूरा होना है।
जिन महिलाओं की इस पखवाड़ा में डिलीवरी होनी है, उनको छाया गोली, अंतरा, कॉपर टी के लिए प्रेरित किया जाए। पात्र महिलाओं को आशाओं द्वारा फ्री- रजिस्ट्रेशन के तौर पर बुलावा पर्ची भेजी जाएगी, जिससे वह तय समय पर आकर अपना नसबंदी ऑपरेशन कराएं।।
सीएमओ डॉ रचना गुप्ता ने निर्देश दिए कि टीकाकरण के दिन बुधवार और शनिवार को महिलाओं को ‘अंतरा’ इंजेक्शन लगवाने के लिए प्रेरित किया जाए। आगामी 11 जुलाई को जो कार्यक्रम शुरुआत कराएं, उसको किसी न किसी जनप्रतिनिधि से हरी झंडी दिखाते कर शुभारंभ कराएं। बैठक में जिलाधिकारी के स्थान पर सीएमओ ने दिशा-निर्देश दिए। साथ ही गर्भ निरोधक साधन अपनाने के लिए पात्र महिलाओं को जागरूक करना है। समस्त प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा हेल्थ वेलनेस सेंटर पर जो बॉक्स हैं उनमें कंडोम भरे जाएं। वहां निः शुल्क वितरण हो।
बैठक में एसीएमओ डॉ देवेंद्र अग्रवाल, डॉ दिलीप कुमार, डॉ पीके अग्रवाल, डीसीपीएम पारुल शर्मा, जिला प्रबंधक एनएचएम संजय सिहोरिया, जिला स्वास्थ्य शिक्षा व सूचना अधिकारी जितेंद्र सिंह, परिवार नियोजन विशेषज्ञ सविता पांडे समेत कई सभी पीएचसी, सीएचसी के प्रभारी अधिकारी मौजूद थे।