एसआरजी शिक्षिका के निधन पर शोक सभा आयोजित

मथुरा समाचार

मथुरा। बेसिक शिक्षा विभाग में SRG के निधन पर ऑनलाइन शोक सभा का आयोजन हुआ।
प्राथमिक विद्यालय बाकलपुर की प्रधानाध्यापिका , राज्य संदर्भ समूह उत्तर प्रदेश की सदस्य रंजना श्रीवास्तव के कोरोना महामारी में दिनाँक 20 अप्रैल 21 की शाम को आकस्मिक निधन हो जाने के कारण बेसिक शिक्षा विभाग जनपद मथुरा में शोक की लहर दौड़ गई है। रंजना श्रीवास्तव का चयन 1999 ई0 में बेसिक शिक्षा विभाग में अध्यापक के रूप में हुआ था। वर्तमान में वह अपनी योग्यता से राज्य संदर्भ समूह SRG के पद पर कार्य कर रही थी।
आज दिनाँक 22 अप्रैल 2021 को प्रातः 11 बजे बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन शोक सभा का आयोजन किया गया।
उक्त सभा मे उपशिक्षा निदेशक/प्राचार्य एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री महेंद्र कुमार सिंह यादव ने अपने उद्बोधन में SRG मैडम के कार्य की सराहना करते हुए उन्हें कर्तव्यनिष्ठ महिला बताया तथा सभी ARP एवं अन्य कर्मियों से कहा कि इस महामारी के दौर में खुद का बचाव करते हुए कार्य करें।
इस अवसर पर BEO श्री निशेश जार, श्री J P सुमन, श्री रामतीर्थ वर्मा, श्रीमती उमा देवी, DC श्री रविन्द्र सिंह, श्री नारायण स्वरूप, श्री मनोज सिंह, श्री अमनदीप सिंह, डायट प्रवक्ता श्री हरेश सिंह, श्री हिमांशु रावत, SRG श्री अमित कुमार, ARP श्री बलवीर सिंह, श्री लोकेन्द्र मिश्र, श्री सुधीर सोलंकी, श्रीमती रेनू राना, कु0 श्रद्धा गौतम, श्रीमती रिचा वर्मा, श्रीमती प्रीति सिंह, श्री श्याम कुमार निमेष, श्री अजय सिंह, श्री प्रमोद वर्मा, श्री राजकमल, श्री राधाकांत शर्मा, कु0 निधि शर्मा, श्री राधेश्याम, श्री हरिश्चंद्र चौधरी श्री जगदीश पाठक,श्री लक्ष्मण पांडेय, श्री समय सिंह, पूर्व ARP श्रीमती आरती महरोत्रा, श्रीमती उषा शर्मा, श्रीमती विनीता, श्रीमती मंजू राजपूत, श्री महेंद्र प्रताप सिंह, श्री सुरेशचंद , श्री सुखवीर सिंह, श्री दिनेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
अंत मे 2 मिनट के मौन के साथ ऑनलाइन शौक सभा का समापन हुआ।
शोक सभा का संचालन SRG अमित कुमार और ARP बलवीर सिंह ने किया।

Spread the love