कमिश्नर ने किया कृष्णा नगर का निरीक्षण, सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश

टॉप न्यूज़

मथुरा। कृष्णा नगर में बाजार के सौंदर्यकरण को लेकर गोवर्धन चौराह से भूतेश्वर तक मथुरा मॉडल के रूप मैं विकसित करने को लेकर गुरुवार को एक बैठक नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमे स्थानीय लोगो के सुझाव भी लिए गए ।

मुख्यता कृष्ण नगर में रोड के एरिया को सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाना है जिसमे मुख्यता साफ सफाई , सुंदरता , को लेकर कार्य होना है। इसी के संदर्भ में एक बैठक हुई जिसमें क्षेत्र के व्यापायरियो के साथ साथ आगरा मंडल के कमिश्नर अमित गुप्ता ने गोवर्धन चौराह से कृष्णागर मैं रोड का निरीक्षण करते हुए एक बैठक व्यापारियों के साथ जिसमे विद्युत विभाग , पीडब्ल्यूडी , नगर निगम , एवं विभिन्न संबंधित विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस मौके पर नगर आयुक्त अनुनय झा ने प्रमुख व्यापारियों से मार्केट को सुंदर बनाने के लिए ने सुझाव के साथ साथ बेहतर बनाने के लिए सहयोग की अपील की और अपनी प्लानिंग भी साझा की। इसमें युवा व्यापारी अंकित बंसल ने क्षेत्र की समस्या को वास्तविकता के हिसाब से समझते हुए अधिकारियों को अवगत करवाया। मुख्यता इसके पार्किंग के साथ साथ क्षेत्र मैं एक सार्वजनिक शौचालय को लेकर सुझाव साझा किए। इस मौके पर सुझाव साझा करते हुए अंकित बंसल ने कहा कि क्षेत्र को कृष्णा थीम पर डेवलप करते हुए रोड के डिवाइडर को भगवान कृष्ण की लीलाओं के कट आउट से सजाना चाहिए साथ के साथ हरियाली और एक अद्भुत रोशनी की व्यवस्था की जानी चाहिए एवं अधिकारियों ने व्यापारियों से सहयोग की अपील की इस मौके पर प्रमुख रूप आगरा मंडल के कमिश्नर श्री अमित गुप्ता जिन, नगर आयुक्त अनुनय झा जी , विकास प्राधिकरण के वीसी नागेंद्र प्रताप जी , राजेश कुमार जी , सीओ सिटी अभिषेक तिवारी जी , एक्ससीएन विपिन कुमार जी , अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार जी , सहायक नगर आयुक्त श्री राजकुमार मित्तल जी , अंकित बंसल , गिरधारी लाल बंसल , विपिन सिंघल , राजकुमार गौतम जी , मुकेश सिंघल , हरी प्रसाद गोयल ,जगदीश , महेश गौतम , हितेश , गोविंद बंसल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Spread the love