6 दिसंबर को मथुरा आ रहे हैं तो परेशानी से बचने के लिए यह जानें यातायात प्लान

मथुरा समाचार

मथुरा। अगर आप 6 दिसंबर को मथुरा आ रहे हैं तो पुलिस का यह यातायात प्लान आप को जानना बहुत जरूरी है। वरना आप परेशानी में पड़ सकते हैं।

06-12-2021 को मथुरा शहर की यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार से रहेगी

  1. सभी प्रकार के वाहन, जो भूतेश्वर चौराहे होकर डींग गेट, मसानी होकर वृन्दावन को जायेंगे वे वाहन गोवर्धन चौराहे से गोकुल रेस्टोरेंट से मसानी होते हुये छटीकरा होते हुए वृन्दावन को जायेंगे । कोई भी वाहन जन्मभूमि/डींग गेट की तरफ नहीं जा सकेगा ।
  2. कोई भी भारी वाहन गोवर्धन चौराहे से शहर में प्रवेश नहीं करेगा ।
  3. कोई भी वाहन, जिनको मसानी से डींग गेट अथवा भूतेश्वर जाना है वे वाहन मसानी से गोकुल रेस्टोरेंट से गोवर्धन चौराहा होते हुए भूतेश्वर जायेंगे । कोई भी वाहन डींग गेट की ओर नहीं जा सकेगा ।
  4. भरतपुर गेट से डींग गेट की तरफ जाने वाले सभी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे । कोई भी वाहन डींग गेट चौकी की ओर प्रवेश नहीं करेगा ।

प्रतिबंधित मार्ग

1-धौलीप्याऊ तिराहा से स्टेट बैक चौराहे की तरफ सभी चार पहिया/भारी वाहन ।
2-टैंक चौराहे से स्टेट बैंक चौराहे की ओर सभी चार पहिया/भारी वाहन ।
3-कृष्णापुरी तिराहा (सदरबाजार) से सभी भारी वाहन ।
4-गोकुल बैराज तिराहा से टैंक चौराहे की ओर सभी भारी वाहन ।
5-गोकुल रेस्टोरेण्ट से मसानी की ओर सभी भारी वाहन ।
6-वृन्दावन / मसानी से मथुरा शहर की ओर सभी छोटे /भारी वाहन ।
7-गोवर्धन चौराहे से भूतेश्वर चौराहे की ओर सभी छोटे/ भारी वाहन ।

डायवर्जन

1- जिन वाहनों को गोकुल रेस्टोरेंट से मसानी होते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे को जाना है वो वाहन टाउन शिप से गोकुल बैराज, लक्ष्मीनगर होते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे जायेंगें ।
2- इसी प्रकार से जिन वाहनों को यमुना एक्सप्रेस-वे से वृंदावन से मसानी होते हुए मथुरा को आना है वो वाहन राया कट से लक्ष्मीनगर से आ सकेंगे ।

नोट-
1-गोविंद नगर गेट से जन्म भूमि की ओर किसी भी वाहन को आने की अनुमति नहीं होगी। डीग गेट से जन्म स्थान के सामने की सड़क पोतरा कुंड तक, पोतरा कुंड महाविद्या कॉलोनी पोतरा कुंड रेलवे क्रॉसिंग के पास तथा जगन्नाथ पुरी पोतरा कुंड के सामने जगन्नाथपुरी की ओर से पोतरा कुंड की दूसरी साइट से किसी भी प्रकार के वाहन को आने-जाने की अनुमति नहीं दी गयी है ।
2-भूतेश्वर तिराहे से आगे कोई भी वाहन डींगगेट/ श्रीकृष्ण जन्म स्थान की ओर नहीं जायेगा । गणेशरा कट/जन्मभूमि लिंक रोड़ से कोई भी वाहन किसी भी दशा में पोतरा कुण्ड की और नहीं जाने दिया जाएगा ।

Spread the love