मथुरा। निगम प्रशासन एवं मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के द्वारा परिक्रमा मार्ग का सौंदर्य करण कराया जा रहा है, वही नए सिरे से परिक्रमा मार्ग को तैयार कराया जा रहा है। इसी क्रम में मथुरा पंचकोसीय परिक्रमा मार्ग जो कि फायर ब्रिगेड के समीप होकर पूर्व में निकलता था और रेलवे लाइन क्रॉस करते हुए परिक्रमण लगाई जाती थी जिससे कई घटनाएं घट जाती थी लेकिन इस परिक्रमा मार्ग को परिवर्तन करते हुए भूतेश्वर रेलवे पुल के नीचे से निकाल दिया गया तो वहीं इस परिक्रमा का कुछ हिस्सा कट गया लेकिन अब इस परिक्रमा को पूरी करने के लिए भूतेश्वर रेलवे स्टेशन के समीप अंडर पास बनाया जा रहा है । हम आपको बता दें कि भूतेश्वर रेलवे स्टेशन के समीप दिल्ली साइट रेलवे स्टेशन के नीचे से रेलवे विभाग एवं नगर निगम के संयुक्त समन्वय से अंडरपास बनाया जा रहा है जिसका एक एप्रोच रोड गोविंद नगर डी सेक्टर की बैंक कॉलोनी के तरफ एवं दूसरा जन्म भूमि की तरफ बनाया जा रहा है बैंक कॉलोनी की तरफ़ 30 फुट का मार्ग है। एप्रोच रोड को बीच से बनाया जा रहा है जिससे दोनों तरफ़ ज़मीन बच रही है। अगर यह एप्रोच रोड बना दिया गया तो स्थानीय निवासियों को निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। एप्रोच रोड के बनने से कॉलोनी का रास्ता काफ़ी सकरा हो जाएगा।जिससे कॉलोनी के निवासियो को समस्या का सामना करना पड़ेगा ।कॉलोनीवासी का कहना है की एप्रोच रोड को बैंक कॉलोनी नाले की तरफ़ से कर्व देकर इसकी लंबाई को कम कर देना चाहिये।जिससे कॉलोनी के रास्ते की चौड़ाई बढ़ जाये।स्थानीय निवासियों इसका लगातार विरोध कर रहे।