90 लाख के बकाए पर पुष्पांजलि उपवन की काटी बिजली डीएम आवास पर धरने पर बैठे कॉलोनीवासी
मथुरा। करीब 90 लाख रुपए के बकाए पर बिजली विभाग ने पुष्पांजलि उपवन कलोनी की सप्लाई मंगलवार को कटवा दी गई। इससे कालोनीवासियों में आक्रोश व्याप्त हो गया। देर रात कालोनीवासियों ने जिलाधिकारी आवास पर पहुंचकर धरना दे दिया। बाद में उन्होंने जिलाधिकारी को समस्या से अवगत कराया।
पुष्पांजलि उपवन कालोनी के बिजली बिल बकाये का विवाद काफी समय से चला आ रहा है। वर्तमान में करीब 90 लाख रुपये का बकाया इस कालोनी पर हो गया तो मंगलवार को इसी बकाये के कारण जब कालोनी की बिजली विभाग द्वारा काट दी गई तो कालोनी वासियों में आक्रोश फैल गया। देर रात सभी एकजुट होकर डीएम आवास पहुंचे। कालोनीवासियों ने डीएम आवास के बाहर धरना दे दिया। शोर शराबा सुनकर डीएम कार्यालय से कर्मचारी बाहर निकले और कुछ लोगों को जिलाधिकारी के पास ले गए। जिलाधिकारी ने उनकी समस्या सुनने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट जवाहरलाल श्रीवास्तव को इस प्रकरण में जांच और कार्रवाई के लिए निर्देश दिए। सिटी मजिस्ट्रेट ने कालोनीवासियों की परेशानी सुनकर बिजली विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क किया और उन्हें अपने कार्यालय बुलवाया।
इस बारे में सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि बिजली काटे जाने के प्रकरण में समझौता कराया जा रहा है।
गत वर्ष भी बकाए पर कालोनी की लाइट काट गई थी। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री ऊर्जा मंत्री सहित अन्य विभागीय उच्चाधिकारियों से की गई थी जिला प्रशासन के हस्तक्षेप एवं कुछ धनराशि जमा करने के बाद सप्लाई से सुचारू की गई थी। कालोनी वासियों ने बिजली को लेकर पत्राचार किया लेकिन अभी तक समाधान नहीं निकल सका
