गोकुल एवं औरंगाबाद उप स्वास्थ्य केंद्रों पर सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं को देखकर दिए निर्देश
मथुरा। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रचना गुप्ता एवं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक कुमार बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राल के अन्तर्गत मस्जिद के पीछे जाटव बस्ती औरंगाबाद केन्द्र पर पहुंचे ।
चेकिंग अभियान में सीएमओ ने इस स्वास्थ्य उपकेंद्र पर व्यवस्थाओं को देखा । सफाई का जायजा लिया। साथ ही स्टाफ के लोगों से विश्व जनसंख्या पखवाड़े के तहत चल रहे फैमिली प्लानिंग के कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी ली। पूछा कि यहां की आशा व अन्य स्टाफ इस अभियान में क्या कर रही हैं।
सीएमओ औरंगाबाद उप केंद्र के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोकुल का औचक निरीक्षण करने पहुंचीं।
निरीक्षण के समय दोनों केंद्रों पर एएनएम एवं आशा अपने सेंटर पर उपस्थित मिलीं। ए एन एम द्वारा गर्भवती महिलाओं की खून की जांच ,पेशाब की जांच, बी पी की जांच नहीं की जा रही थी l इस पर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, एएनएम एवं आशाओं को कड़ी चेतावनी देते हुए भविष्य में ऐसी लापरवाही न करने एवं सभी गर्भवती महिलाओं की जांच करने के निर्देश दिए।