शहरी क्षेत्रों में परिवार नियोजन के प्रति और भी जागरूकता जरूरी: सीएमओ

टॉप न्यूज़

पीएसआई इंडिया संस्था की डाटा डिसेमिनेशन पर कार्यशाला का आयोजन

मथुरा। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रचना गुप्ता ने शहरी इलाकों में परिवार नियोजन के प्रति और भी जागरूकता लाने पर बल दिया है। उन्होंने पात्र दंपत्तियों से नसबंदी और दूसरे अस्थाई गर्भ निरोधक साधन ज्यादा से ज्यादा अपनाने का आग्रह किया है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रचना गुप्ता ओटीएस डाटा डिसेमिनेशन पर कार्यशाला में बोल रही थीं। इस कार्यशाला का आयोजन पीएसआई इंडिया संस्था द्वारा होटल बृजवासी रॉयल में किया गया।
बैठक में स्वागत सम्बोधन शहरी स्वास्थ्य समन्वयक सुश्री फौजिया खानम द्वारा प्रस्तुत किया गया ।पीएसआई इंडिया संस्था के सीनियर स्पेशलिस्ट एडवोकेसी मनीष सक्सेना व मैनेजर प्रोग्राम शैलेश तिवारी ने ओटीएस डाटा के परिणामों के बारे में सभी को अवगत कराया।
इस मौके पर शहरी स्वास्थ्य की उपलब्धियों पर एनएचएम के नोडल डॉ० देवेंद्र अग्रवाल, परिवार कल्याण के नोडल डॉ० चित्रेश कुमार निर्मल द्वारा विचार व्यक्त किये।
शहरी स्वास्थ्य डॉ० अनुज चौधरी द्वारा शहरी स्वास्थ्य को और आगे ले जाने के बारे में एमओआईसी को सुझाव दिए गए। वे फारवर्ड के मुद्दों पर सभी विभागों व सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने समूह चर्चा की व सुझाव दिए।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रचना गुप्ता ने अपने सम्बोधन में पीएसआई इंडिया संस्था के सहयोग की सराहना करते हुए संस्था से पुरुष नसबंदी में और योगदान की अपेक्षा की। कार्यशाला का संचालन जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी श्री जितेंद्र सिंह द्वारा किया गया।कार्यशाला में सीएमएस जिला अस्पताल, डीऍफ़पीएलएम०, कंसल्टेंट जिला क्वालिटी एस्योरेंश,कंसल्टेंट मैटर्नल हेल्थ, आई०सी०डी०एस०, बेसिक शिक्षा, नगर निगम, डब्ल्यू०एच०ओ० यूनिसेफ, टी०एस०यू०, सी०ऍफ़०ए०आर० के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया कार्यशाला में सभी प्रतिभागियों का स्वागत एवं व्यवस्था पी० एस० आई० इंडिया संस्था के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर श्री अक्षय प्रताप द्वारा किया गया।

Spread the love