मथुरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निकाय चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के लिए 27 अप्रैल को चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। सेठ बीएन पोद्धार कालेज पर आयोजित होने वाली इस चुनावी सभा में सीएम योगी 40 मिनट संबोधन देंगे। दूसरी ओर सांसद हेमामालिनी दो दिन चुनाव प्रचार करेंगी।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक 27 अप्रैल को सीएम योगी हेलीकॉप्टर से सिविल लाइन स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद सेठ बीएन पोद्धार कालेज में सुबह 11 बजे से लेकर 11:40 बजे तक सभा चलेगी। सांसद हेमामालिनी और कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण के अलावा चारों विधायक भी मंच पर मौजूद रहेंगी। अपना संबोधन समाप्त करने के तुरंत बाद सीएम योगी अपने अगले भ्रमण के लिए निकल जाएंगे। सांसद हेमामालिनी 26 और 27 अप्रैल दो दिन तक जिले में डैम्पियर नगर में भाजपा प्रत्याशी माधुरी सिंह समेत विभिन्न स्थानों पर चुनावी सभा का प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगी। 26 अप्रैल को सांसद हेमामालिनी बरसाना के ब्रजेश्वरी बालिका इंटर कालेज में सभा करेंगी। इसके बाद चौमुहां में रामलीला मैदान, राया में गणेशबाग, बल्देव में रीढ़ा वाला अड्डा अवैरनी चौराहा, गोकुल में शीतला माता मंदिर बस स्टैंड, वार्ड 61, 64 और 65 के लिए गोपाल मंदिर वारी गली छत्ता बाजार और वार्ड नंबर 36 के लिए राधा ऑर्चिड, सरस्वती कुंड पर चुनावी सभा करेंगी। इसके बाद अगले दिन 27 अप्रैल को वार्ड 49 डैम्पियर नगर में फ्लाईओवर के समीप राजेश पिंटू के कार्यालय पर आयोजित सभा को संबोधित करेंगी। वार्ड 52 चंद्रपुरी के लिए शिवजी का नगला, नगला चंद्रभान और वार्ड 15 महोली प्रथम के लिए एटीवी चौराहा पर आयोजित सभा को संबोधित करेंगी।