पिंटू उपाध्याय
कोसीकलां । नगर में गन्दगी का अंबार लगा हुआ है सभी नाले नालियां चोक पड़े है लेकिन नगर पालिका का कोई ध्यान नही है। तीन दिन पहले एडीएम राजस्व ने निरीक्षण भी किया लेकिन कोई अमल नही हुआ। नालियों का पानी घरों में जा रहा है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने पालिका के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
थोड़े दिनों बाद बरसात का मौसम शुरू होने वाला है लेकिन कोसी नगर में सभी नाले नालियां चोक पड़े हुए अगर तेज बरसात होती है तो पूरा शहर जलमग्न होने की संभावना है जब आज ही बगेर बरसात के नगर वासियो का रहना दुर्लभ हो रहा है तो मानसून आने के बाद हालात क्या होंगे। कोसी की बिगड़ती सफाई व्यवस्था को देखते हुए व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय बठेनिया ने बताया कि आज से 4 दिन पूर्व ईडीएम द्वारा नालों का निरीक्षण किया गया था और आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही सभी नालों की सफाई करा कर जल निकासी को सुचारू किया जाएगा लेकिन प्रशासनिक अधिकारी के निरीक्षण का नगर पालिका परिषद कोसीकला पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा सभी नाले नालियां बिल्कुल चौक पड़े हैं उनमें से कहीं भी पानी निकलने का कोई रास्ता नहीं है। जल्द ही पालिका ने अगर सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई तो व्यापार मंडल पालिका में जाकर धरना प्रदर्शन करेगा एवं उच्चाधिकारियों को पालिका के खिलाफ ज्ञापन देगा। नगर पालिका में सभी संसाधन मौजूद होने के बावजूद भी सफाई व्यवस्था नहीं कराई जा रही है। दिखावा करने के लिए कभी-कभी जेसीबी नालों के नजदीक खड़ी कर दी जाती है और पालिका कर्मचारी फोटो खिंचा कर उसकी फोटो वायरल करते रहते हैं । व्यापार मंडल अध्यक्ष ने कहा दर्जनों बार इसकी शिकायत अधिशासी अधिकारी पूर्णिमा दुबे से भी इसकी शिकायत की गई है लेकिन कोई भी संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं मिला।