मां शाकंभरी के प्राकट्य दिवस पर हुआ चुनरी महोत्सव

बृज दर्शन

मथुरा। शाकंभरी सेवा समिति मथुरा के तत्वावधान में मां शाकंभरी के प्राकट्य दिवस के शुभ अवसर पर योगीराज भगवान श्री कृष्णचंद्र की प्राकट्य भूमि मथुरा में सोमवार (पौष पूर्णिमा संवत 2081) को चुनरी महोत्सव का आयोजन किया गया
जिसमें भक्ति रस में झूमते हुए सभी भक्तों ने सुबह 9 बजे से पैदल यात्रा करते हुए मातारानी की चुनरी के साथ गली कूंचा सुनारान होली गेट से डीग गेट होते हुए शाकंभरी मां के भूतेश्वर स्थित मंदिर(सत्यनारायण मंदिर) पहुंचकर मातारानी को चुनरी अर्पित की।
पैदल यात्रा में आगे आगे राया से आई हुई शहनाई पार्टी भजन गाते हुए चल रही थी और पीछे पीछे मातारानी की झांकी चल रही थी।


मंदिर पहुंचकर सभी भक्तों ने मातारानी का मंगल पाठ किया एवम् कन्या लांगुरा करने के बाद मप्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम में पुरुषोंमें मुख्य रूप से अनिल शर्मा, राकेश शर्मा, नीरज शर्मा, राजेश शर्मा, गिरीश शर्मा, संदीप शर्मा, अमित खंडेलवाल एवं कमल शर्मा मौजूद रहे।
जबकि महिलाओं में मंजू शर्मा, रेनू शर्मा, सुषमा शर्मा, विनीता शर्मा, पूजा शर्मा, रूपा शर्मा, माला शर्मा, अनीता शर्मा और अनीता खंडेलवाल उपस्थित रहे।

Spread the love