– जूनियर हाईस्कूल मांट राजा में बच्चोें के हुनर पर बजी तालियां, अभिभावकों ने की सराहना
मथुरा। जूनियर हाईस्कूल मांट राजा के वार्षिकोत्सव में छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। ग्रामीण परिवेश के नन्हे-मुन्ने बच्चों की काबिलियत पर स्थानीय अभिभावकों ने जमकर तालियां बजाईं और कार्यक्रम की सराहना की। वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी गिर्राज सिंह व कार्यक्रम अध्यक्ष विद्यालय के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक जगदीश चंद गौड़ ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

पीएम श्री विद्यालय योजना के तहत आयोजित किए गए वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं समेत शिक्षकों व अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान राधाकृष्ण की होली और देशभक्ति के नाटक ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। शिक्षा जागरूकता के नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किए गए। बीईओ गिर्राज सिंह ने मौजूद अभिभावकों को संबोधित करते हुए बच्चों की शिक्षा निर्बाध रूप से जारी रखने पर जोर दिया और विद्यालय के स्टाफ के प्रयास की सराहना की।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक नरेन्द्र कुमार तिवारी, शिक्षक योगिता रानी, धर्मेन्द्र शर्मा, राजेन्द्र श्रीवास्तव, संगीता शुक्ला, गरिमा सारस्वत, सौरभ चौधरी, मान्या चौधरी, मनेन्द्र सिंह, शिखा तिवारी, चौहान सिंह द्वारा मुख्य अतिथि गिर्राज सिंह व जगदीश गौड़, ग्राम प्रधान शीला देवी, प्रधान प्रतिनिधि शिवलहरी तिवारी, प्रधानाध्यापक दिनेश शर्मा, वरिष्ठ शिक्षक रामवीर सिंह, शिक्षक संघ पदाधिकारी राजेन्द्र छौंकर, गौरव यादव, बिजेन्द्र सिंह, अजय शर्मा, ललित चौधरी समेत आगन्तुकों का पटुका पहनाकर स्वागत किया। विद्यालय के होनहार छात्रों को मैडल व प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया। इस दौरान कौशल्या शर्मा, शैली यादव, रविता चित्रकार, ब्रह्मराज सिंह, मुकेश कुमार समेत सैकड़ों शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन गरिमा सारस्वत व धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापक नरेन्द्र तिवारी ने किया।