मथुरा ! 26th जनवरी के पर्व को उच्च प्राथमिक विद्यालय गोपालगढ़ मथुरा में लायंस क्लब दिल्ली श्री राधा द्वारा बच्चों के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया , बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम जिनमें नृत्य, देशभक्ति गीत , भजन व नाटक आदि प्रस्तुत किए तथा बच्चों के लिए अनेक प्रतियोगिताएँ रखीं गयीं सभी प्रतिभागी बच्चों को लायंस क्लब दिल्ली श्री राधा द्वारा पुरस्कार दिए गए एवं सभी विजेता बच्चों को मेडल्स पहनाये गए।
विद्यालय के सभी बच्चों के लिए क्लब द्वारा स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई।
इस आयोजन में अध्यक्षा लायन प्रीति होरा , प्रथम उपाध्यक्ष लायन विनोद गोयल, मीडिया चेयरपर्सन लायन रिचा शर्मा , डायरेक्टर लायन सुरेश चंद गुप्ता , डायरेक्टर लायन अनिल कुमार शर्मा ,जॉइंट सेक्रेटरी लायन मधु शर्मा , वरिष्ठ सदस्या लायन निर्मल गुप्ता एवं लायन पूनम अग्रवाल उपस्थित रहे।