मथुरा। शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में सहायक श्रमायुक्त एम एल पाल के नेतृत्व में सौंख अड्डा एवं भैंस भगोरा क्षेत्र में बाल श्रम उन्मूलन अभियान चलाया गया। अभियान में विभिन्न प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में अग्रवाल ढाबा एण्ड रेस्टोरेंट, विजय बुक हाउस तथा रतनचंद एण्ड संस पैट्रोल पम्प पर काम करते हुए पांच नाबालिक बच्चे पाए गए, जिनमें से चार की उम्र प्रथम दृश्य 14 साल से कम पाते हुए उन बच्चों को रेस्क्यू कर टीम ने अपने संरक्षण में लिया तथा उनकी आयु परीक्षण हेतु अग्रिम कार्रवाई की गई। टीम में प्रमुख रूप से अध्यक्ष बाल कल्याण समिति राजेश दीक्षित, नायब तहसीलदार अनमोल गर्ग, श्रम प्रवर्तन अधिकारी एस पी पांडेय, प्रभारी एएचटीयू कर्मवीर सिंह, बाल संरक्षण अधिकारी नरेंद्र परिहार, कांस्टेबल योगेश एवं महिला कांस्टेबल प्रियंका एवं नेहा उपस्थिति रही। सहायक श्रमायुक्त द्वारा बताया गया कि सम्बन्धित नियोजकों के बाल एवं किशोर अधिनियम 1986 के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई अपनाई जाएगी। उनके द्वारा यह भी अपील की गई है कि जनपद में व्यापारी बंधु किसी भी 18 वर्ष की आयु के बाल श्रमिक के बाल श्रमिको से कार्य न करायें अन्यथा की दशा में शासन के निर्देश पर चलाये जा रहे विशेष अभियान में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।