मथुरा। राजस्थान के नए बने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पत्नी व बेटा ने लेट कर गिरिराज महाराज की दंडवती परिक्रमा लगाई।
मंगलवार को पूर्णिमा पर भगवान कृष्ण की कीड़ा स्थली गिरिराज तलहटी में आस्था और भक्ति का जन सैलाब उमड़ा। देश विदेश से गिरिराज परिक्रमा लगाने व मंदिर देवालायों के दर्शन करने गिरिराज तलहटी पहुंच रहे हैं। वहीं राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा की पत्नी गीता शर्मा व बेटा भी मंगलवार को गिरिराज जी की शरण में पहुंची यहां दानघाटी मंदिर में गिरिराज जी के दर्शन कर गिरिराज महाराज की लेट कर दंडवती परिक्रमा लगाई। जैसे ही लोगों को पता चला कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटा परिक्रमा लगा रहे हैं, तो उनसे मिलने और देखने के लिए कई लोग पहुंच गए। हालांकि मुख्यमंत्री की पत्नी और बेटे ने ज्यादा किसी से बात नहीं की।
इस दौरान राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा की पत्नी गीता शर्मा गिरिराज परिक्रमा मार्ग पर जाम में फंस गई। बताया गया कि राजस्थान के मुख्य्मंत्री भजनलाल शर्मा की पत्नी गीता शर्मा ने गिरिराजजी से पति को सीएम बनने पर दंडवती लगाने की मन्नत मांगी थीं।